Rohit Sharma IND vs AUS 5th Test: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे? बुमराह के हाथ में हो सकती है टीम इंडिया की कमान
AajTak
रोहित शर्मा को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकते हैं.
Rohit Sharma opts to ‘rest’ for Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से होना है. सिडनी में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 4:30 पर होना है. लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा बाहर बैठ सकते हैं. वहीं उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार- शुभमन गिल प्लेइंग 11 में वापसी के लिए तैयार हैं. केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार- शुभमन गिल प्लेइंग 11 में वापसी के लिए तैयार हैं. केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार सुबह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर टॉस के लिए उतर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक- रोहित ने कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया है. जिसे लेकर दोनों ने सहमति जता दी है.
तो मेलबर्न रोहित का अंतिम टेस्ट? इसका मतलब यह भी हो सकता है कि मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट 37 वर्षीय रोहित का भारत के लिए आखिरी टेस्ट हो सकता है, क्योंकि वह अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के लिए शायह ही उनको टीम में जगह मिले. यह टेस्ट टूर गर्मियों में इंग्लैंड के दौरे (जून 2025) से शुरू होगा. वहीं इस बात की संभावना भी कम ही है कि भारत मौजूदा साइकिल में WTC फाइनल (11 जून लॉर्ड्स) के लिए भारत क्वालिफाई कर पाएगा.
रोहित शर्मा का BGT में फॉर्म रहा गड़बड़
रोहित फॉर्म के लिए जूझते नजर आए हैं. पिछले 9 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी एवरेज 10.93 रहा है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उन्होंने महज 6.2 की औसत से बल्लेबाजी की है.
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में एक अभूतपूर्व घटना घटी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को टीम से बाहर कर दिया है. यह पहली बार है जब किसी भारतीय कप्तान ने बीच सीरीज में ऐसा किया है. इस फैसले ने टीम में अंदरूनी कलह की अटकलों को जन्म दिया है. गौतम गंभीर द्वारा दी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की एकता पर जोर देना इस बात का संकेत है कि वास्तव में कुछ गड़बड़ है. क्या यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का अंत हो सकता है? यह सवाल अब क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है.
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही. 57 रन पर तीन विकेट गिर चुके हैं. रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है. उन्होंने पिछले तीन टेस्ट की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. शुभमन गिल और केएल राहुल भी आउट हो चुके हैं. विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत खेली जा रही सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 4:30 पर होना है. सूत्रों के अनुसार, रोहित शर्मा इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने टीम की अंदरूनी हालात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल महत्वपूर्ण है और वहां की बातें बाहर नहीं आनी चाहिए. वहीं, रोहित शर्मा शुक्रवार को होने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है. देखें वीडियो.