![Team India: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम 'विवाद' में कंगारू दिग्गजों की एंट्री, सिडनी टेस्ट से पहले रोहित-कोहली पर कही ये बात](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6776758748f9c-jasprit-bumrah--gautam-gambhir-and-rohit-sharma-021621754-16x9.jpg)
Team India: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम 'विवाद' में कंगारू दिग्गजों की एंट्री, सिडनी टेस्ट से पहले रोहित-कोहली पर कही ये बात
AajTak
सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है. सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला ले सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों माइकल क्लार्क और एरॉन फिंच की भी पूरे मामले में एंट्री हो गई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाना है. भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पीछे है और उस पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर बॉर्डर-गावस्कर (BGT) को रिटेन करने पर होगी.
रोहित-कोहली पर क्लार्क ने कही ये बात
सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी 'खराब' बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा इस मुकाबले से बाहर रहने का फैसला ले सकते हैं. हेड कोच गौतम गंभीर से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे? गंभीर ने इस पर कहा था, 'कल पिच देखने के बाद हम टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे.'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की पूरे मामले में एंट्री हो गई है. क्लार्क ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शर्तों पर क्रिकेट से संन्यास लेने का अधिकार हासिल किया है. रोहित ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिससे उन पर धीरे-धीरे दबाव बढ़ रहा है. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें कोई महत्वपूर्ण पारी नहीं खेली है.
टीम के एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी सीरीज में लगातार ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंदों पर आउट होने के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. क्लार्क ने पांचवें टेस्ट से पहले 'ईएसपीएन' से कहा, 'आपने देखा होगा कि कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है, कुछ के लिए कप्तानी मददगार होती है, जबकि अन्य के लिए नहीं. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि वह सिडनी में खेलेंगे. मुझे नहीं लगता कि वे उन्हें टीम से बाहर करेंगे. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ने यह अधिकार हासिल किया है और वह कप्तान हैं. जब आप कप्तान होते हैं तो आपको थोड़ी अधिक छूट भी मिलती है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.