![Khel Ratna- Arjuna Award 2024: खेल पुरस्कारों में छाए पैरा एथलीट, 32 अर्जुन अवॉर्ड में से 'रिकॉर्ड' 17 पर कब्जा... लिस्ट में एक भी क्रिकेटर का नाम नहीं](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677677a51d85e-paris-paralympics-2024-gold-medalist-navdeep-singh-022519806-16x9.jpg)
Khel Ratna- Arjuna Award 2024: खेल पुरस्कारों में छाए पैरा एथलीट, 32 अर्जुन अवॉर्ड में से 'रिकॉर्ड' 17 पर कब्जा... लिस्ट में एक भी क्रिकेटर का नाम नहीं
AajTak
Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024: भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड 2024 और अर्जुन पुरस्कार 2024 (Arjuna Award 2024) के लिए जिन खिलाड़ियों को चुना गया, उनमें पैरा खिलाड़ियों का जलवा रहा. वहीं इस प्रतिष्ठित लिस्ट से क्रिकेट खिलाड़ियों का नाम गायब रहा.
Major Dhyan Chand Khel Ratna and Arjuna Award 2024: भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs & Sports) ने आज (2 जनवरी) राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान कर दिया. पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खेल पुरस्कार मिलेंगे. खास बात यह रही कि 4 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया गया. वहीं जिन 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया गया है, उनमें 17 पैरा एथलीट रहे. यह एक रिकॉर्ड आंकड़ा है.
खेल रत्न इस बार मनु भाकर और डी गुकेश समेत 4 खिलाड़ियों को दिया गया है. मनु भाकर और डी गुकेश के अलावा हॉकी खिलाड़ी 'सरपंच साहब' कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्लेयर प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है. अर्जुन पुरस्कार इस बार पैराएथलीट नवदीप को भी मिला है. जो पैरालंपिक में अपने थ्रो के कारण चर्चा में आ गए थे.
क्रिकेट का नाम रहा इस बार गायब इस बार खेल रत्न और ध्यानचंद खेल रत्न में जो पुरस्कार दिए गए, उसमें क्रिकेट के किसी भी खिलाड़ी को नहीं शामिल किया गया. जो बात हैरान करने वाली थी. वहीं कोच की श्रेणी में क्रिकेट से जुड़े किसी शख्स का नाम शामिल नहीं रहा. पिछली बार मोहम्मद शमी को क्रिकेट में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं ब्लाइंड क्रिकेट में अर्जुन पुरस्कार पिछले साल इल्लुरी अजय कुमार रेड्डी को मिला था. ऐसे में इस बार एक भी क्रिकेटर को ना तो ध्यानचंद्र पुरस्कार और नाहीं खेल रत्न पुरस्कार मिलसे से कई सवाल उठे हैं .
इन खिलाड़ियों को मिला ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 1. डी गुकेश (शतरंज) 2. हरमनप्रीत सिंह (हॉकी) 3. प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स) 4. मनु भाकर (शूटिंग)
कौन हैं वो 4 खिलाड़ी जिन्हें मिला 'खेल रत्न'
1: मनु भाकर: मनु ने पेरिस ओलंपिक में पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में पोडियम पर जगह बनाई और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिश्रित टीम में दूसरा कांस्य पदक जीता. इस तरह वह खेलों के इस महाकुंभ के एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.