IND Vs SA 2nd T20 Highlights: हीरो से जीरो बने हार्दिक पंड्या... सूर्यकुमार यादव ने भी की बड़ी गलती, ऐसे रुक गया भारत का विजयरथ
AajTak
IND Vs SA 2nd T20 Highlights: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गकेबरहा में खेला गया. मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी. अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में होगा.
India Vs South Africa 2nd T20 Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (10 नवंबर) को गकेबरहा में खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह दोनों टीमों के बीच सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आई.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 125 रनों का आसान टारगेट सेट किया था. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवाकर 19 ओवरों में 128 रन बनाते हुए यह मुकाबला जीत लिया. इस दौरान भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी.
यह भी पढ़ें: जीती बाजी हार गया भारत... अफ्रीका के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट भी नहीं आए काम
आखिरी 2 ओवर में पंड्या ने बनाए सिर्फ 9 रन
इसका बड़ा कारण स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कप्तान सूर्यकुमार यादव की कुछ बड़ी गलतिया हैं. जैसे पंड्या ने बैटिंग में बड़ी गलती की थी. मैच में भारतीय टीम ने 15 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम ने संभलते हुए 18 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 115 रन बना लिए थे.
मगर आखिरी दो ओवरों में पंड्या स्ट्राइक पर मौजूद रहने के बावजूद 9 रन ही बना सके. यह इस हार का एक बड़ा कारण रहा है. पंड्या ने कई मौकों पर सिंगल रन नहीं लिए और अर्शदीप सिंह को स्ट्राइक नहीं दी. जबकि अर्शदीप ने एक छक्का जड़कर 6 गेंदों पर 7 रन बनाए थे.
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.