IND Vs SA 2nd T20 LIVE Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस... भारतीय टीम करेगी पहले बल्लेबाजी
AajTak
IND Vs SA 2nd T20 LIVE Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.
India Vs South Africa 2nd T20 LIVE Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. गकेबरहा में हो रहे इस मैच में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 61 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय टीम का रिकॉर्ड धांसू है. पिछली 5 सीरीज से भारतीय टीम हारी नहीं है. इस दौरान 2 सीरीज में भारत को जीत मिली है. जबकि 3 टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का धांसू रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं. भारतीय टीम को आखिरी बार अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से टीम हारी नहीं है. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जाएगी.
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ और उसके घर में दोनों ही मामलों में भारतीय टीम का टी20 मैचों में रिकॉर्ड धांसू है. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मैच हुए, जिसमें भारत ने 16 जीते और 11 हारे हैं. जबकि अफ्रीकी देश में भारतीय टीम ने कुल 16 टी20 मैच खेले, जिसमें से 11 जीते और सिर्फ 4 हारे हैं. इसी देश में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था.
भारत-अफ्रीका के बीच टी20 में हेड-टु-हेड
Pratika Rawal Story: प्रतिका रावल टीम इंडिया की वो खिलाड़ी जिसने आयरलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में अपने बल्ले से तबाही मचा दी. अपना पहला शतक जड़ा, उनकी क्रिकेट के मैदान में आने की कहानी बेहद जबरदस्त है. प्रतिका के शुरुआती कोच लुईस डिसूजा (बाबा) और पिता प्रदीप रावल ने उनकी कहानी बयां की. प्रतिका के पिता अंपायर हैं.
बीसीसीआई ने एक नियम बनाया और विदेशी दौरों पर भारतीय क्रिकेटर्स का अपने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम कर दिया है. बीसीसीआई ने यह सख्ती भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के सुझाव के बाद ही की है. गंभीर ने कहा कि छोटे या बड़े विदेशी दौरों पर परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम किया जाना चाहिए. यानी टाइम लिमिट होनी चाहिए.
चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने घर में होने वाले सभी मुकाबलों के टिकटों की कीमतें जारी कर दी हैं. इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है जो भारत में 310 रुपए के बराबर होगा. यह फैन्स के लिए अच्छी ही खबर है.
भारतीय क्रिकेट में 15 जनवरी की तारीख बेहद खास हो गई है. इसी तारीख को भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. इसमें एक कॉमन और सबसे बड़ा रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का है. पुरुष टीम ने 15 जनवरी 2023 को यह उपलब्धि हासिल की थी. अब इसके 2 साल बाद भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिखाया है.
Team India ODI Record: भारत और आयरलैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में आज (15 जनवरी) महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार 400 पार स्कोर वनडे में बनाया. इस मुकाबले में टीम इंडिया का वुमन पावर दिखा. इसके साथ ही क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से महिला और पुरुष दोनों में सर्वाधिक स्कोर रहा. वहीं 13 साल पुराना सहवाग ब्रिगेड का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में इतिहास रच दिया. टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए, जो वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है. स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि प्रितिका रावत ने 154 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 233 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. यह प्रदर्शन भारतीय महिला क्रिकेट की प्रगति और विश्व स्तर पर उनकी स्थिति को दर्शाता है.
आज के दिन (15 जनवरी) 2023 में भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक अटूट है. उसे तोड़ने के लिए किसी भी टीम के पसीने छूट जाएंगे. तब विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के धांसू प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने तिरुवनंतपुरम वनडे में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था. यह जीत एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियों के दौरे पर रहने को लेकर नया नियम बनाने का फैसला किया है. इस नियम के तहत, 45 दिन से ज्यादा के दौरे पर पत्नियां केवल 14 दिन और 45 दिन से कम के दौरे पर 7 दिन ही रह पाएंगी. यह कदम ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद उठाया गया है. पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि बीसीसीआई को टीम के प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए, न कि खिलाड़ियों की पत्नियों पर.