Biggest Victory Margins in ODI: भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बनी 15 जनवरी... महिला-पुरुष टीमों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
AajTak
भारतीय क्रिकेट में 15 जनवरी की तारीख बेहद खास हो गई है. इसी तारीख को भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. इसमें एक कॉमन और सबसे बड़ा रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का है. पुरुष टीम ने 15 जनवरी 2023 को यह उपलब्धि हासिल की थी. अब इसके 2 साल बाद भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिखाया है.
Biggest victory margins in ODI: 15 जनवरी... यह तारीख भारतीय क्रिकेट में अब ऐतिहासिक हो गई है. इस दिन एक ऐसा गजब संयोग बना है, जिसे सुनकर फैन्स भी खुश होंगे. इसी तारीख को भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं.
इसमें एक कॉमन और सबसे बड़ा रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का है. पुरुष टीम ने 15 जनवरी 2023 को यह उपलब्धि हासिल की थी. अब इसके 2 साल बाद भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत दर्ज की है. पहले बात पुरुष टीम की करते हैं...
अब भी अटूट है भारतीय पुरुष टीम का ये रिकॉर्ड
दरअसल, जनवरी 2023 में श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आई थी. तब दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज हुई थी. भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 2-1 से जीती थी. जबकि वनडे सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था. सीरीज का आखिरी यानी तीसरा वनडे मैच आज ही के दिन (15 जनवरी) तिरुवनंतपुरम में खेला गया था.
यह वनडे भारतीय टीम के लिए बेहद खास रहा था. विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के धांसू प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने यह मैच 317 रनों के अंतर से जीता था, जो वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम यह रिकॉर्ड था, जिसने 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से पराजित किया था.
यानी कि तब पहली बार किसी टीम ने वनडे इंटरनेशनल में 300 या उससे ज्यादा रनों से जीत हासिल की थी. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने एक बार और 300+ रन से जीत दर्ज की. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे ने भी यह उपलब्धि हासिल की. मगर 317 रनों का यह रिकॉर्ड अब भी अटूट है.
BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 10 सख्त नियम बनाए हैं. भारतीय बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की IPL में भी नहीं खेलने दिया जाएगा. इसके अलावा भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है.
Pratika Rawal Story: प्रतिका रावल टीम इंडिया की वो खिलाड़ी जिसने आयरलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में अपने बल्ले से तबाही मचा दी. अपना पहला शतक जड़ा, उनकी क्रिकेट के मैदान में आने की कहानी बेहद जबरदस्त है. प्रतिका के शुरुआती कोच लुईस डिसूजा (बाबा) और पिता प्रदीप रावल ने उनकी कहानी बयां की. प्रतिका के पिता अंपायर हैं.
बीसीसीआई ने एक नियम बनाया और विदेशी दौरों पर भारतीय क्रिकेटर्स का अपने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम कर दिया है. बीसीसीआई ने यह सख्ती भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के सुझाव के बाद ही की है. गंभीर ने कहा कि छोटे या बड़े विदेशी दौरों पर परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम किया जाना चाहिए. यानी टाइम लिमिट होनी चाहिए.
चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने घर में होने वाले सभी मुकाबलों के टिकटों की कीमतें जारी कर दी हैं. इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है जो भारत में 310 रुपए के बराबर होगा. यह फैन्स के लिए अच्छी ही खबर है.
भारतीय क्रिकेट में 15 जनवरी की तारीख बेहद खास हो गई है. इसी तारीख को भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. इसमें एक कॉमन और सबसे बड़ा रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का है. पुरुष टीम ने 15 जनवरी 2023 को यह उपलब्धि हासिल की थी. अब इसके 2 साल बाद भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिखाया है.
Team India ODI Record: भारत और आयरलैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में आज (15 जनवरी) महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार 400 पार स्कोर वनडे में बनाया. इस मुकाबले में टीम इंडिया का वुमन पावर दिखा. इसके साथ ही क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से महिला और पुरुष दोनों में सर्वाधिक स्कोर रहा. वहीं 13 साल पुराना सहवाग ब्रिगेड का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में इतिहास रच दिया. टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए, जो वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है. स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि प्रितिका रावत ने 154 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 233 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. यह प्रदर्शन भारतीय महिला क्रिकेट की प्रगति और विश्व स्तर पर उनकी स्थिति को दर्शाता है.
आज के दिन (15 जनवरी) 2023 में भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक अटूट है. उसे तोड़ने के लिए किसी भी टीम के पसीने छूट जाएंगे. तब विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के धांसू प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने तिरुवनंतपुरम वनडे में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था. यह जीत एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.