स्मृति-प्रितिका का तूफानी शतक, भारत ने बनाए 435 रन, वनडे में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
AajTak
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में इतिहास रच दिया. टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए, जो वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है. स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि प्रितिका रावत ने 154 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 233 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. यह प्रदर्शन भारतीय महिला क्रिकेट की प्रगति और विश्व स्तर पर उनकी स्थिति को दर्शाता है.
भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि 18-19 जनवरी को बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग होनी है. इस दौरान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा सकता है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.