
Rinku Singh Engagement with MP Priya Saroj: स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की हुई सगाई, समाजवादी पार्टी की इस सांसद से होगी शादी
AajTak
Rinku Singh Engagement: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. रिंकू सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज से ठीक पहले यह कदम उठाया है, यह सीरीज 22 जनवरी से होने वाली है.
Rinku Singh Engagement with MP Priya Saroj: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद से सगाई की है. रिंकू की मंगेतर समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज हैं. जल्द रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी होगी. रिंंकू सिंंह के कोच मसूदु जफर अमीनी (Masooduz Zafar Amini) ने aajtak.in से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की.
मसूद जफर अमीनी ने कहा कि कल (16 जनवरी) को प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज को अलीगढ़ में आए थे. अलीगढ़ ओजोन सिटी में यह कार्यक्रम हुआ. जहां पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ.
26 साल की सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से हराया था. प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था. प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक किया. फिर उन्होंने नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की.
प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. तूफानी सरोज फिलहाल केराकत सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं.
ऐसा है रिंकू का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
27 साल के रिंकू सिंह ने भारत के लिए 2 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 27.50 के एवरेज से 55 रन बनाए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में रिंकू के नाम पर 46.09 के एवरेज से 507 रन दर्ज हैं. रिंकू ने कुल मिलाकर 50 फर्स्ट क्लास, 62 लिस्ट-ए और 150 टी20 मैच खेले हैं.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?