Rinku Singh Engagement with MP Priya Saroj: स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की हुई सगाई, समाजवादी पार्टी की इस सांसद से होगी शादी
AajTak
Rinku Singh Engagement: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. रिंकू सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज से ठीक पहले यह कदम उठाया है, यह सीरीज 22 जनवरी से होने वाली है.
Rinku Singh Engagement with MP Priya Saroj: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद से सगाई की है. रिंकू की मंगेतर समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज हैं. जल्द रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी होगी. रिंंकू सिंंह के कोच मसूदु जफर अमीनी (Masooduz Zafar Amini) ने aajtak.in से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की.
मसूद जफर अमीनी ने कहा कि कल (16 जनवरी) को प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज को अलीगढ़ में आए थे. अलीगढ़ ओजोन सिटी में यह कार्यक्रम हुआ. जहां पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ.
26 साल की सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से हराया था. प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था. प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक किया. फिर उन्होंने नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की.
प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. तूफानी सरोज फिलहाल केराकत सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं.
ऐसा है रिंकू का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
27 साल के रिंकू सिंह ने भारत के लिए 2 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 27.50 के एवरेज से 55 रन बनाए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में रिंकू के नाम पर 46.09 के एवरेज से 507 रन दर्ज हैं. रिंकू ने कुल मिलाकर 50 फर्स्ट क्लास, 62 लिस्ट-ए और 150 टी20 मैच खेले हैं.
BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 10 सख्त नियम बनाए हैं. भारतीय बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की IPL में भी नहीं खेलने दिया जाएगा. इसके अलावा भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है.
Pratika Rawal Story: प्रतिका रावल टीम इंडिया की वो खिलाड़ी जिसने आयरलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में अपने बल्ले से तबाही मचा दी. अपना पहला शतक जड़ा, उनकी क्रिकेट के मैदान में आने की कहानी बेहद जबरदस्त है. प्रतिका के शुरुआती कोच लुईस डिसूजा (बाबा) और पिता प्रदीप रावल ने उनकी कहानी बयां की. प्रतिका के पिता अंपायर हैं.
बीसीसीआई ने एक नियम बनाया और विदेशी दौरों पर भारतीय क्रिकेटर्स का अपने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम कर दिया है. बीसीसीआई ने यह सख्ती भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के सुझाव के बाद ही की है. गंभीर ने कहा कि छोटे या बड़े विदेशी दौरों पर परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम किया जाना चाहिए. यानी टाइम लिमिट होनी चाहिए.
चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने घर में होने वाले सभी मुकाबलों के टिकटों की कीमतें जारी कर दी हैं. इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है जो भारत में 310 रुपए के बराबर होगा. यह फैन्स के लिए अच्छी ही खबर है.
भारतीय क्रिकेट में 15 जनवरी की तारीख बेहद खास हो गई है. इसी तारीख को भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. इसमें एक कॉमन और सबसे बड़ा रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का है. पुरुष टीम ने 15 जनवरी 2023 को यह उपलब्धि हासिल की थी. अब इसके 2 साल बाद भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिखाया है.
Team India ODI Record: भारत और आयरलैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में आज (15 जनवरी) महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार 400 पार स्कोर वनडे में बनाया. इस मुकाबले में टीम इंडिया का वुमन पावर दिखा. इसके साथ ही क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से महिला और पुरुष दोनों में सर्वाधिक स्कोर रहा. वहीं 13 साल पुराना सहवाग ब्रिगेड का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में इतिहास रच दिया. टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए, जो वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है. स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि प्रितिका रावत ने 154 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 233 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. यह प्रदर्शन भारतीय महिला क्रिकेट की प्रगति और विश्व स्तर पर उनकी स्थिति को दर्शाता है.
आज के दिन (15 जनवरी) 2023 में भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक अटूट है. उसे तोड़ने के लिए किसी भी टीम के पसीने छूट जाएंगे. तब विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के धांसू प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने तिरुवनंतपुरम वनडे में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था. यह जीत एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.