Team India Cricketers in Ranji Trophy: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल... रणजी ट्रॉफी खेलने उतर रही पूरी टीम इंडिया? विराट कोहली पर सस्पेंस
AajTak
Team india Cricketers playing Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के आने वाले मैच में अब टीम इंडिया के ज्यादातर अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे. इनमें कई खिलाड़ी तो वो हैं, जो हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने के लिए गए थे.
India Cricketers playing Ranji Trophy Full list: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया से जब 1-3 से हार झेलनी पड़ी तो सुनील गावस्कर और इरफान पठान के बयान बेहद चर्चा में थे. इन दोनों ही पूर्व खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में कल्चरल चेंज की मांग की थी और कहा था कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. संभवत: ये बात अब भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों ने मान ली है, जो लंबे अर्से से घरेलू क्रिकेट से दूर थे. इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत शामिल हैं.
आने वाले रणजी मुकाबलों में कौन से भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलने उतरेंगे? आपको इस बारे में विस्तार से बताएंगे, वहीं यह भी बताएंगे कि भारत के स्टार खिलाड़ियों ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट में कब शिरकत की थी, उससे पहले सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने क्या कहा था कि वह जान लीजिए.
गावस्कर ने कहा था- भारत के नियमित खिलाड़ियों को खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहिए. 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी का अगला दौर है, देखते हैं कि इस टीम के कितने खिलाड़ी खेलते हैं? अगर आप उन मैचों में नहीं खेलते हैं, तो मैं कहता हूं कि गौतम गंभीर को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे.
#SunilGavaskar emphasizes this strict criteria for selecting players to the National Test team after #TeamIndia’s loss in the series for the first time in a decade. 🏏#AUSvINDOnStar #ToughestRivalry #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/wiK0Eennk9
गावस्कर के सुर में सुर में सुर मिलाते हुए इरफान पठान ने 'कल्चरल चेंज' की मांग की. उन्होंने कहा था कि हमें संस्कृति बदलनी होगी. महान सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्रॉफी तब खेली जब उन्हें इसकी जरूरत नहीं थी, उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह पिच पर ज्यादा समय बिताना चाहते थे.
Time to shift the spotlight! 🌟 #IrfanPathan calls for an end to the superstar culture, emphasizing the importance of building a strong team-first mentality in Indian cricket💬🇮🇳#AUSvINDOnStar #ToughestRivalry #WTC #WorldTestChampionship pic.twitter.com/YQ6TKJUXe4
भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि 18-19 जनवरी को बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग होनी है. इस दौरान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा सकता है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.