'...ये टीम इंडिया खेलेगी', पहली बार देखते ही कोच ने की भविष्यवाणी, 154 रन ठोकने वाली प्रतिका रावल की कहानी
AajTak
Pratika Rawal Story: प्रतिका रावल टीम इंडिया की वो खिलाड़ी जिसने आयरलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में अपने बल्ले से तबाही मचा दी. अपना पहला शतक जड़ा, उनकी क्रिकेट के मैदान में आने की कहानी बेहद जबरदस्त है. प्रतिका के शुरुआती कोच लुईस डिसूजा (बाबा) और पिता प्रदीप रावल ने उनकी कहानी बयां की. प्रतिका के पिता अंपायर हैं.
Pratika Rawal, Team India Cricketer Story: '...मैंने जब उसे पहली बार बल्ले की ग्रिप करते हुए दिखा, तभी यह बता दिया कि यह टीम इंडिया खेलेगी... बोल दिया था ये टीम इंडिया का फ्यूचर है. उसने आईपीएल लेवल के कई पुरुष क्रिकेटरों की नेट्स में धुनाई की है, वो खुद ही कहती थी कि मैं प्रैक्टिस करने आऊंगी... सर! थोड़े तगड़े गेंदबाज बुलाइगा'...
ये अल्फाज भारतीय क्रिकेट टीम की नई स्टार ओपनर प्रतिका रावल के शुरुआती कोच रहे लुईस डिसूजा (बाबा) के हैं. प्रतिका प्रतिका ने 15 जनवरी को राजकोट में हुए तीसरे वनडे मुकाबले में 129 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 20 चौके और 1 छक्का शामिल रहे. लुईस के सानिध्य में प्रतिका ने क्रिकेट की शुरुआती बारीकियां सीखीं, वहीं पिता प्रदीप रावल ने 3 साल की उम्र में सबसे पहले प्रतिका को बल्ला थमाया था.
लुईस ने प्रतिका के अपनी एकेडमी में आने के पहले दिन दिन को याद करते हुए कहा- पहले दिन वह चश्चमा पहनकर नेट्स करने आई थी, उसने क्रिकेट की प्रैक्टिस में लड़कों को भी खूब पिटाई की है.
लुईस ने पिछले साल को यादकर कहा- प्रतिका पिछले साल जब नेट्स प्रैक्टिस करने आई थी, तो उसने आईपीएल लेवल, यूनिवर्सिटी लेवल के पुरुष गेंदबाजों को डटकर सामना किया.
प्रतिका के पिता प्रदीप रावल अपने जमाने के शानदार क्रिकेटर रहे हैं, कभी उनकी क्लब लेवल पर तूती बोलती थी. प्रदीप शानदार फास्ट बॉलर और हार्ड हिटर बल्लेबाज रहे हैं. प्रदीप अभी दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के BCCI-प्रमाणित लेवल-II अंपायर हैं. 10 साल की उम्र में प्रदीप रावल सबसे पहली बार लुईस डिसूजा के पास लेकर रामजस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लेकर गए थे.
बेटा हो बेटी क्रिकेटर ही बनाना था, बोले प्रतिका के पिता पटेल नगर जिमखाना में लुईस और प्रदीप रावल क्रिकेट कोचिंग देते थे. प्रदीप ने बताया- मैं यूनिवर्सिटी (दिल्ली यूनिवर्सिटी) लेवल पर खेला, लेकिन आगे बढ़ने के लिए पैरेंटस का सपोर्ट नहीं मिल पाया. ऐसे में मैंने शुरुआत में ही सोच लिया कि जब भी शादी के बाद बेटा या बेटी होगी तो उसको क्रिकेटर बनाना है, आज देखिए, बेटी ने नाम रोशन कर दिया.
BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 10 सख्त नियम बनाए हैं. भारतीय बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की IPL में भी नहीं खेलने दिया जाएगा. इसके अलावा भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है.
Pratika Rawal Story: प्रतिका रावल टीम इंडिया की वो खिलाड़ी जिसने आयरलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में अपने बल्ले से तबाही मचा दी. अपना पहला शतक जड़ा, उनकी क्रिकेट के मैदान में आने की कहानी बेहद जबरदस्त है. प्रतिका के शुरुआती कोच लुईस डिसूजा (बाबा) और पिता प्रदीप रावल ने उनकी कहानी बयां की. प्रतिका के पिता अंपायर हैं.
बीसीसीआई ने एक नियम बनाया और विदेशी दौरों पर भारतीय क्रिकेटर्स का अपने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम कर दिया है. बीसीसीआई ने यह सख्ती भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के सुझाव के बाद ही की है. गंभीर ने कहा कि छोटे या बड़े विदेशी दौरों पर परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम किया जाना चाहिए. यानी टाइम लिमिट होनी चाहिए.
चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने घर में होने वाले सभी मुकाबलों के टिकटों की कीमतें जारी कर दी हैं. इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है जो भारत में 310 रुपए के बराबर होगा. यह फैन्स के लिए अच्छी ही खबर है.
भारतीय क्रिकेट में 15 जनवरी की तारीख बेहद खास हो गई है. इसी तारीख को भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. इसमें एक कॉमन और सबसे बड़ा रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का है. पुरुष टीम ने 15 जनवरी 2023 को यह उपलब्धि हासिल की थी. अब इसके 2 साल बाद भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिखाया है.
Team India ODI Record: भारत और आयरलैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में आज (15 जनवरी) महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार 400 पार स्कोर वनडे में बनाया. इस मुकाबले में टीम इंडिया का वुमन पावर दिखा. इसके साथ ही क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से महिला और पुरुष दोनों में सर्वाधिक स्कोर रहा. वहीं 13 साल पुराना सहवाग ब्रिगेड का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में इतिहास रच दिया. टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए, जो वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है. स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि प्रितिका रावत ने 154 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 233 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. यह प्रदर्शन भारतीय महिला क्रिकेट की प्रगति और विश्व स्तर पर उनकी स्थिति को दर्शाता है.
आज के दिन (15 जनवरी) 2023 में भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक अटूट है. उसे तोड़ने के लिए किसी भी टीम के पसीने छूट जाएंगे. तब विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के धांसू प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने तिरुवनंतपुरम वनडे में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था. यह जीत एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.