
Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी फोटोशूट के लिए रोहित नहीं जाएंगे पाकिस्तान? BCCI ने निकाली PCB की हेकड़ी
AajTak
Rohit Sharma, Champions Trophy 2025: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ये साफ हो चुका है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में होने वाले कप्तानों के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान की फिर से एक बार फिर टूर्नामेंट को लेकर हेकड़ी निकल गई है.
ICC Champions Trophy 2025 Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, पर इससे ठीक पहले रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जिससे पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है.
दरअसल, रोहित शर्मा को लेकर अब तक यह कंफ्यूजन बना हुआ है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी के कप्तानों के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं. पर इसे लेकर अब एक अहम जानकारी सामने आई है, इससे ये साफ हो गया है कि रोहित शर्मा कप्तानों की फोटोशूट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे.
पाकिस्तान में कप्तानों का प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है, जो 16 और 17 फरवरी को होनी तय है. ऐसे में BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की तरफ से ये बात एकदम स्पष्ट हो चुकी है कि रोहित शर्मा किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएंगे. हालांकि अभी भी इसके आधिकारिक ऐलान का इंतजार करना होगा. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का इस पर क्या स्टैंड होगा, यह भी देखने वाली बात होगी.
भारतीय टीम ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. जिसकी घोषणा 18-19 जनवरी को होने वाली बीसीसीआई की मीटिंग के बाद हो सकता है. टीम इंडिया को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं. वहीं अगर टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो ये भी मुकाबले दुबई में ही खेले जाएंगे.
19 फरवरी को होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला आठ देशों का यह टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा, जिसमें पहले मैच में मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. भारत का अभियान अगले दिन दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा. भारत और गत चैंपियन पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए का हिस्सा हैं. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?