Team India Highest Score in ODI: टीम इंडिया का वुमन पावर, ODI में वो कर दिया जो पुरुष भी नहीं कर पाए, लगे रिकॉर्ड के अंबार
AajTak
आयरलैंड के खिलाफ आज (15 जनवरी) तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. दरअसल, महिला टीम ने पहली बार 400 प्लस का स्कोर वनडे में बनाया. वहीं महिला और पुरुष दोनों ही टीमों सबसे ज्यादा स्कोर भी बना डाला
Highest score in women's odi cricket in india: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आज (15 जनवरी) राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने भारत ने वनडे क्रिकेट की हिस्ट्री में में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल है. राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए पहले तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने (50 ओवर्स में) 435/5 का स्कोर बनाया. कुल मिलाकर महिला टीम ने पुरुष टीम को भी पछाड़ दिया.
भारत की महिला टीम ने जो महारिकॉर्ड बनाया, उससे पुरुष टीम भी पिछड़ गई. पुरुष या महिला वनडे दोनों ही क्रिकेट में पिछला रिकॉर्ड 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम ने बनाया था. तब भारतीय टीम ने 418/5 के स्कोर बनाया था. वनडे में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक पारी में रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. यह रिकॉर्ड उसने आयरलैंड के खिलाफ ही साल 2018 में बनाया था.
पहली बार महिला टीम ने किया 400 पार का बैरियर इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में अपना किसी भी वनडे मैच में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया, और 400 का स्कोर भी पहली बार पार किया. वैसे 12 जनवरी को ही भारतीय महिला टीम ने 370 रन बनाकर वनडे में सर्वाधिक टीम स्कोर बनाया था.
मंधाना ने जड़ा तेज तर्रार शतक आयरलैंड संग सीरीज में हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी कर रहीं मंधाना ने महिला वनडे मैचों में में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाया, यह उनका 10वां शतक रहा. स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं स्मृति महिला वनडे में 10 या उससे अधिक शतक लगाने वाली चौथी क्रिकेटर भी बन गईं. स्मृति ने राजकोट में तीन मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंदों में शतक जड़ा, वहीं 80 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात छक्के और 12 चौके लगाए. इससे पूर्व हरमनप्रीत कौर ने पिछले साल बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था.
हरमनप्रीत ने 2017 से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है, तब उन्होंने 2017 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डर्बी में 90 गेंदों में शतक बनाया था. स्मृति मंधाना का 70 गेंदों में शतक भी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से सातवां सबसे तेज शतक है. सबसे तेज महिला वनडे शतक का रिकॉर्ड मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक बनाया था.
प्रतीका रावल ने भी जड़ा पहला वनडे शतक इस मुकाबले में स्मृति के अलावा ओपनर प्रतीका रावल ने भी शानदार 129 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली. उन्होंने 20 चौके और 1 छक्का जड़ा. प्रतीका का यह पहला वनडे शतक रहा.
भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि 18-19 जनवरी को बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग होनी है. इस दौरान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा सकता है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.