AUS vs IND 1st Test: विराट कोहली BGT ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाए, हिंदी-पंजाबी में छपे आर्टिकल, यशस्वी-पंत का भी जलवा
AajTak
AUS vs IND 1st Test perth: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में छा गए है. उनको लेकर पंजाबी और हिंदी हेडलाइन लगाकर कुछ आर्टिकल पब्लिश हुए हैं. दोनों देशों के बीच 22 से 26 नवंबर तक ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट होगा.
Virat on front page as Australian newspaper: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होना है. लेकिन इस पहले टेस्ट से 10 दिन पहले विराट कोहली का खुमार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर सिर चढ़कर बोल रहा है. किंग कोहली के पर्थ पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कोहली का बुखार छा गया है. विराट कोहली के पर्थ पहुंचने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के कई अखबारों में पहले पन्ने पर उनकी तस्वीर छपी.
खास बात यह रही कि फैन्स को खुश करने के लिए स्थानीय मीडिया ने हिंदी और पंजाबी में छपी हेडलाइंस में उनकी तस्वीर को दिखाया गया, जो कोहली की अपार लोकप्रियता और आगामी सीरीज में उनके महत्व को साफ तौर पर दर्शाता है.
न्यूजपेपर्स में विराट कोहली का पोस्टर था और इस पर कॉलम था कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नई एशेज क्यों है और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में किन मैचों का इंतजार करना चाहिए.
इन आर्टिकल्स में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बारे में बताया गया है. पहले पन्ने पर हिंदी में एक बोल्ड हेडलाइन थी, "युगों की लड़ाई" दिखाया गया. जबकि एक अलग लेख में युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पंजाबी हेडलाइन 'नवम राजा' या 'नया राजा' के साथ दिखाया गया. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कोहली को लेकर हो रही इस तरह की रिपोर्टिंग ने ऑस्ट्रेलियाई खेल पत्रकारों को भी सरप्राइज कर दिया है. कोहली रविवार शाम को पर्थ पहुंचे. वह 22 से 26 नवंबर तक ऑप्टस स्टेडियम में भारत की सीरीज के पहले मैच से दो सप्ताह पहले अपने टेस्ट टीम के खिलाड़ियों संग शामिल हुए.
A lot of @imVkohli in the Australian papers this morning as is the norm whenever India are in town but never expected to see Hindi and Punjabi appearing in the Adelaide Advertiser. Tells you about the magnitude of the #AusvInd series for Australia & cricket in this country pic.twitter.com/I5B2ogPvEJ
36 साल की उम्र में कोहली के सामने सबसे बड़ा चैलेंज ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खुद को साबित करना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज 0-3 के व्हाइटवॉश के साथ समाप्त हुई. वहीं इस दौरान विराट कोहली की खूब आलोचना हुई, जिन्होंने 15.50 के एवरेज से सिर्फ 93 रन बनाए. जिससे उन पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले प्रेशर बढ़ गया.
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.