Manjrekar Vs Gambhir Controversy: रवींद्र जडेजा से लिया था पंगा... अब गौतम गंभीर से भिड़ गए संजय मांजरेकर, जानिए दोनों विवाद
AajTak
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस बात से पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर नाराज हुए और उन्होंने कहा कि PC में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा को आना चाहिए था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए गंभीर ठीक नहीं हैं.
Sanjay Manjrekar Vs Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से ठीक पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार (11 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपने स्वभाव के मुताबिक तीखे तेवर अपनाए. मगर यह लहजा और गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर की ठीक नहीं लगी.
गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से मांजरेकर नाराज हुए और उन्होंने कहा कि गंभीर से बातचीत करते वक्त उनका व्यवहार सही नहीं रहता है. मांजरेकर ने कहा कि PC में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा को आना चाहिए था.
जडेजा के बाद अब गंभीर से ले लिया पंगा
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब मांजरेकर इस तरह से अपने ही देश के खिलाड़ी या किसी दिग्गज के सामने इस तरह पेश आए हों. इससे पहले भी वो स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से पंगा ले चुके हैं. 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान मांजरेकर ने एक शो में जडेजा को 'बिट्स एंड पीसीस' वाला क्रिकेटर बताया था. जब जडेजा ने भी पलटवार किया था और दोनों के बीच जमकर विवाद चला था.
अब मांजरेकर ने गंभीर से पंगा ले लिया है. हालांकि इस पर अभी कोच गंभीर का रिएक्शन नहीं आया है. बता दें कि संजय मांजरेकर ने भारत के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 4037 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 24 अर्धशतक शामिल रहे.
गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मांजरेकर ने X पर लिखा, 'अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा. बीसीसीआई के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए. उन्हें पर्दे के पीछे काम करने दिया जाए. बात करते समय न तो उनका व्यवहार सही है और न ही उनके शब्द सही हैं. रोहित और अगरकर मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर लोग हैं.'
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.