Perth Optus Stadium pitch report: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच है खतरनाक, जानें किसे मिलेगी मदद? क्यूरेटर ने टीम इंडिया को किया सावधान!
AajTak
भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में बिना कोई अभ्यास मुकाबला खेले उतरेगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले ऑप्टस स्टेडियम की पिच से ‘अच्छा उछाल और गति’ मिलेगी जैसी पारंपरिक रूप से पर्थ की पिच होती है. वहां के क्यूरेटर ने कहा है कि पर्थ की पिच पर काफी उछाल होगा.
Perth Stadium Pitch Report in Hindi: भारत का ऑस्ट्रेलिया में कड़ा स्वागत होने वाला है. वहां की पिच पर रफ्तार और उछाल से टीम इंडिया का सामना होगाी. दरअसल, दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले ऑप्टस स्टेडियम की पिच से ‘अच्छा उछाल और गति’ मिलेगी जैसी पारंपरिक रूप से पर्थ की पिच होती है.
भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में बिना किसी अभ्यास मुकाबले में खेले उतरेगी क्योंकि मेहमान टीम ने 15 से 17 नवंबर के बीच अपनी ही दो टीमें बनाकर होने वाले मैच को रद्द कर दिया है. भारतीय टीम अब सामने वाले वाका स्टेडियम पर तैयारी करेगा, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने कौशल को निखारेगी.
... जब पाकिस्तान का किया बुरा हाल
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है... मैंने काफी अच्छी गति और काफी अच्छे उछाल की तैयारी की है.’ मैकडोनाल्ड उसी तरह की पिच तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार की थी.
उस मैच में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 89 रनों पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. मैच आगे बढ़ने के साथ उस मैच में पिच टूटने लगी थी और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों को गेंद लगी थी.
कमिंस-हेजलवुड-स्टार्क का कमाल
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.