Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग को सुनाई खरी-खरी, ट्रोलिंग पर बोले- सोशल मीडिया से क्या...
AajTak
Gautam Gambhir PC Highlights: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा पर बड़ा दारोमदार रहेगा, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि रोहित के पहले टेस्ट में खेलने की संभावना काफी कम है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने 11 नंवबर (सोमवार) को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. गंभीर ने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी भारत के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी.
रिकी पोंटिंग पर क्यों भड़के गौतम गंभीर?
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बड़ा दारोमदार रहेगा, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि रोहित के पहले टेस्ट में खेलने की संभावना काफी कम है. गंभीर ने भी कहा कि सीरीज के शुरू होने से पहले ही पता चलेगा कि रोहित पर्थ टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं. बता दें कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में महज 93 रन बना सके. कप्तान रोहित शर्मा 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बना सके थे. अब गंभीर ने इन दो खिलाड़ियों का सपोर्ट किया है.
गौतम गंभीर कहते हैं, 'रोहित और विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है. उन्होंने अतीत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ अचीव किया है और वो भविष्य में भी ऐसा करेंगे. पिछली सीरीज में जो हुआ उसके बाद ड्रेसिंग रूम में काफी भूख है.'
गंभीर ने विराट कोहली के बहाने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को भी खरी-खरी सुनाई. गंभीर ने इसे लेकर कहा, 'रिकी पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए. रोहित और विराट अविश्वसनीय रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी हैं.'
कोहली को लेकर पोटिंग ने क्या कहा था?
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. मगर BCCI ने ICC को बता दिया है कि उसे भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है. अब ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट को छोड़ने की धमकी दी है...
2003 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे संजय बांगर से जुड़ी एक खबर ने स्पोर्ट्स वर्ल्ड में हलचल मचा दी है. संजय बांगर के बेटे आर्यन ने हाल ही में अपना जेंडर चेंज करवा लिया है. आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया गया है कि कैसे वो कुछ खास दवाइयों की वजह से बीते 10 महीने में बिल्कुल बदल चुके हैं.
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस बात से पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर नाराज हुए और उन्होंने कहा कि PC में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा को आना चाहिए था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए गंभीर ठीक नहीं हैं.
कप्तान रोहित शर्मा यदि पहले टेस्ट से बाहर रहते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट केएल राहुल से ओपनिंग भी करवा सकती है. गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके संकेत दे दिए हैं. राहुल का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. राहुल बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और दूसरे टेस्ट में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
IND Vs SA 2nd T20 Highlights: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गकेबरहा में खेला गया. मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी. अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में होगा.
Rohit Sharma Wont Travel to Australia: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक तगड़ा झटका देने वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हो रहे हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. मगर BCCI ने ICC को बता दिया है कि उसे भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है. अब ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है. इस कदम के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने कोर्ट केस करने की धमकी दी है...
IND Vs SA 2nd T20 LIVE Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.