Champions Trophy Controversy: पाकिस्तान बौखलाया... चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ही भारत से हारा, अब करेगा कोर्ट केस
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. मगर BCCI ने ICC को बता दिया है कि उसे भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है. अब ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है. इस कदम के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने कोर्ट केस करने की धमकी दी है...
IND vs PAK, Champions Trophy Controversy: क्रिकेट के मैदान के बाहर भारत और पाकिस्तान की एक अलग ही जंग चल रही है. अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में होगी. मगर उससे पहले ही मैदान के बाहर भारत के हाथों पाकिस्तान की हार हुई है. दरअसल, हाल ही में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने यह साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजेगा. बीसीसीआई ने यह बात इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को बता दी है.
ऐसे में आईसीसी इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का प्लान बना रही है. इसी कदम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बौखला गया है. उसने भारत के खिलाफ कोर्ट केस करने की धमकी दी है.
PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ICC ने ईमेल के जरिए PCB को भारतीय बोर्ड के रुख के बारे में बताया है. कहा कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे पर नहीं आ सकेगी. भारत सरकार टीम को मंजूरी नहीं दी है.
आईसीसी ने PCB से भारतीय मैच दूसरे देश में कराने की मांग की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB से यह जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तान सरकार भी बौखला गई. उन्होंने बोर्ड को सख्त रुख अपनाने को कहा है. अब PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है.
इंटरनेशनल कोर्ट में केस लगाने की तैयारी
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.