IND Vs AUS in Perth Test: रोहित शर्मा OUT... कौन होगा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कप्तान? जानिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
AajTak
IND Vs AUS in Perth Test: भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है. कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया है कि रोहित नहीं रहेंगे तो कप्तानी कौन करेगा और ओपनिंग में मोर्चा कौन संभालेगा.
India Playing 11 Vs Australia in Perth Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में क्लीन स्वीप से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार (11 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित की गैरमौजूदगी समेत बाकी तमाम सवालों के जवाब दिए. उन्होंने यह भी बताया कि रोहित नहीं रहेंगे तो कप्तानी कौन करेगा और ओपनिंग में मोर्चा कौन संभालेगा.
गंभीर ने कहा, 'रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे. सीरीज शुरू होने से पहले आपको सब कुछ पता चल जाएगा.' इस तरह कोच गंभीर ने सीधे तौर पर तो नहीं कहा, लेकिन यह साफ है कि रोहित पहले टेस्ट से बाहर ही रहेंगे. वो अब तक ऑस्ट्रेलिया भी नहीं पहुंचे हैं.
गंभीर ने बताया कौन करेगा ओपनिंग
ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा? इसको लेकर कोच ने कहा, 'रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए ओपनिंग विकल्प हैं. मैं आपको प्लेइंग-11 के बारे में नहीं बता सकता, हम बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे.' इसके अलावा कप्तानी को लेकर गंभीर ने कहा, 'बुमराह उप-कप्तान हैं. इसलिए रोहित की अनुपस्थिति में वह निश्चित रूप से कप्तान होंगे.'
कोच गंभीर ने केएल राहुल को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, 'केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. यह अच्छी बात है, बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे विकल्प नहीं दे सकते हैं.' इस बयान से समझ सकते हैं कि राहुल पहले टेस्ट में 5वें नंबर पर आ सकते हैं. जबकि कोच ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल को हटाना नहीं चाहेंगे. उनके साथ अभिमन्यू को भेजा जा सकता है.
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.