Champions Trophy Controversy: पाकिस्तान की गीदड़ भभकी... चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत के खिलाफ चलेगा ये बड़ी चाल
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. मगर BCCI ने ICC को बता दिया है कि उसे भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है. अब ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट को छोड़ने की धमकी दी है...
IND vs PAK, Champions Trophy Controversy: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. मगर यह जंग मैदान के बाहर चल रही है. दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में होनी है. मगर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने यह साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजेगा. इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पूरी तरह से बौखला गया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पीसीबी को ईमेल के जरिए बता दिया है कि बीसीसीआई अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा. ऐसे में आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें भारतीय टीम अपने मैच किसी अन्य देश में खेले, जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में ही हों.
चैम्पियंस ट्रॉफी से हट सकता है पाकिस्तान
मगर पाकिस्तानी मीडिया DAWN की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB चीफ मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल को साफ तौर पर नकार दिया है. ऐसे में ICC अब पूरे चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को ही किसी दूसरे देश में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दे सकता है. ऐसे में पीसीबी टूर्नामेंट से हटने का फैसला करेगा.
रिपोर्ट में PCB सूत्रों के हवाले से लिखा, 'इस तरह के मामले में पाकिस्तान सरकार जिन ऑप्शन पर विचार कर रही है, उसमें से एक यह है कि वो PCB से चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने यानी नाम वापस लेने को कह सकती है.' इस तरह यदि चैम्पियंस ट्रॉफी को शिफ्ट किया जाता है, तो पाकिस्तान इसका बायकॉट कर सकता है. हालांकि इस कदम से पाकिस्तान को अरबों का नुकसान होगा, जिसके लिए वो तैयार है.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.
IND vs AUS, Sarfaraz Khan KL Rahul: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान चारों प्लेयर चोटिल हुए हैं.