Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला! पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, BCCI ने ICC को बताया
AajTak
भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि उसे भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है. अब ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है.
भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को इस बात की जानकारी दे दी है. ईएसपीएन क्रिकंइफो की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि उसे भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. अब भारतीय टीम के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने पर ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है.
...तो यहां पर होगें भारत के सभी मुकाबले!
भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेल सकती है. वैसे श्रीलंका भी शॉर्टलिस्ट में है. लेकिन ऐसा माना जा रहा कि पाकिस्तान से नजदीकी के कारण यूएई इस रेस में सबसे आगे है. आईसीसी को इस सप्ताह की शुरुआत में बीसीसीआई के रुख के बारे में बताया गया. हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाई कि बीसीसीआई ने अपना निर्णय किस रूप में बताया है.
PCB Chairman Mohsin Naqvi's media talk at Gaddafi Stadium as he inspected the venue's upgradation pic.twitter.com/TyO64WLAyX
यह संभव है कि आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को यह बताने से पहले बीसीसीआई से लिखित में देने की मांग कर रही हो. बता दें कि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को जोर देकर कहा था कि अगर बीसीसीआई को कोई समस्या है तो उसे लिखित में देना होगा. नकवी ने कहा था कि पीसीबी की ओर से 'हाइब्रिड मॉडल' के बारे में बात नहीं की गई है, लेकिन वो इस पर बात करने के लिए तैयार है.
कब घोषित होगा इस टूर्नामेंट का शेड्यूल?
Rohit Sharma Wont Travel to Australia: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक तगड़ा झटका देने वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हो रहे हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. मगर BCCI ने ICC को बता दिया है कि उसे भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है. अब ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है. इस कदम के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने कोर्ट केस करने की धमकी दी है...
IND Vs SA 2nd T20 LIVE Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.