Rohit Sharma: रोहित शर्मा को बाहर करना सही या गलत? वर्ल्ड कप जिताने के 6 महीने बाद टीम से OUT
AajTak
रोहित शर्मा ने इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं. उनका औसत भी 6.20 का रहा, जो किसी पुछल्ले गेंदबाज से भी कम का है. जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 3 पारियों में रोहित से ज्यादा 38 रन जड़ दिए हैं.
Rohit Sharma, IND vs AUS Sydney Test: 29 जून, 2024... बारबाडोस का मैदान... इस तारीख को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास ही रच दिया था. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 11 साल से चले आ रहे ICC खिताब के सूखे को खत्म किया था.
वर्ल्ड कप जीतकर रोहित हीरो बन गए थे. इससे पहले उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम अपने घर में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी पहुंची थी. जब रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप जिताया, तब भारतीय टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस में भी टॉप पर थी.
यानी यह वो समय था जब कप्तान रोहित सुपरहिट थे और भारतीय टीम को दूसरा ICC खिताब (WTC) जिताने की तैयारी में थे. फॉर्म के लिहाज से भी रोहित जबरदस्त हिट थे. टी20 वर्ल्ड कप में वो दूसरे टॉप स्कोरर थे. रोहित ने 8 मैचों में 257 रन जड़ दिए थे. जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर देश लौटी तो धूमधाम से उनका स्वागत हुआ.
मुंबई में जलसा हुआ और जुलूस निकाला. फैन्स ने कप्तान रोहित और टीम पर जमकर प्यार लुटाया. यहां से सभी ने उम्मीदें बांध ली थीं कि हिटमैन अपनी कप्तानी में देश को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप भी जिताएंगे. मगर 6 महीने में 'एक दम से वक्त बदल गया, हालात बदल गए! जज्बात बदल गए!' भारतीय टीम WTC फाइनल से बाहर होने की कगार पर है.
कप्तान रोहित के भी संन्यास की बातें चलने लगी हैं. कुछ फैन्स ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ उनसे सहानुभूति जता रहे हैं. दरअसल, यह सारा सिलसिला गौतम गंभीर के बतौर कोच एंट्री करने और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के साथ शुरू हुआ है. भारत ने 2024 में एकमात्र वनडे सीरीज श्रीलंका दौरे पर खेली थी, जिसमें 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. यहीं से टीम इंडिया और कप्तान रोहित के साथ गड़बड़ वाला मामला शुरू हुआ.
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई. पहली पारी में टीम इंडिया मात्र 185 रनों पर सिमट गई. ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, लेकिन वह भी गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भी टीम प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाई. कल के खेल से भारत को कितनी उम्मीदें हैं? देखें खास शो.
IND vs AUS 5th Test Score Day 2 LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम और पांचवां टेस्ट शुरू हुआ. आज (4 जनवरी) मैच का दूसरा दिन है. भारतीय टीम ने मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी कर रही है. इस सीरीज में 2-1 से आगे है. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.