Gautam Gambhir PC: रोहित-कोहली के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, हर्षित-नीतीश के सेलेक्शन पर भी तोड़ी चुप्पी
AajTak
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. गंभीर से काफी सारे सवाल पूछे जाएंगे, जिसका उन्हें जवाब देना है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के कारण भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना बड़ी चुनौती बन गया है. अब भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत की दरकार है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आज (11 नवंबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. गंभीर से काफी सारे सवाल गए, जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया. गौती के प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी सभी अपडेट्स...
क्या रोहित हुए बाहर, पहले टेस्ट में कौन करेगा ओपनिंग?
क्या रोहित शर्मा पहले टेस्ट में खेलेंगे, इस पर गंभीर ने कहा, ''रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे. सीरीज शुरू होने से पहले आपको सब कुछ पता चल जाएगा. रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए ओपनिंग विकल्प हैं. मैं आपको प्लेइंग-11 के बारे में नहीं बता सकता, हम बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे. बुमराह उप-कप्तान हैं. इसलिए रोहित की अनुपस्थिति में वह निश्चित रूप से कप्तान होंगे.'
गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर बड़ी बात कही. गंभीर ने कहा, 'केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. यह अच्छी बात है, बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे विकल्प नहीं दे सकते हैं.'
नीतीश-हर्षित की जमकर की तारीफ
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.