Australia Squad For Perth Test: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान... इन 2 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री
AajTak
भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच के लिए स्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. 13 सदस्यीय टीम का कप्तान पैट कमिंस को बनाया गया है. भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है.
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. इसके बाद एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में बाकी के मुकाबले खेले जाएंगे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
... इन 2 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री
13 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान पैट कमिंस को बनाया गया है. टीम में ओपनर नाथन मैकस्वीनी और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस की सरप्राइज एंट्री हुई है. मैकस्वीनी के पर्थ टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने की संभावना है. 25 साल के मैक्सवीनी ने अब तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. जबकि इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं. उधर स्कॉट बोलैंड को बैकअप तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है.
The 🇦🇺 Test squad has dropped, so drop us your Border-Gavaskar Trophy predictions #AUSvIND Full story: https://t.co/J61jGIE6b7 pic.twitter.com/d37PPYhaos
नाथन मैकस्वीनी और इंग्लिस के सेलेक्शन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बैली ने कहा, 'हमें भरोसा है कि नाथन ने वे गुण प्रदर्शित किए हैं, जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार करेंगे. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उनका हालिया रिकॉर्ड भी मजबूत है. साउथ ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए उनका प्रदर्शन शानदाक रहा. यह हमारे इस विचार का समर्थन करता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. इसी तरह जोश शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में शानदार फॉर्म में रहे और वह टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार हैं.'
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.