Sonam Kapoor Welcomes Baby Boy: सोनम कपूर ने मां बनने के बाद दिया पहला रिएक्शन, बोलीं-'हम सेल्फिश हैं'
AajTak
Sonam Kapoor Baby Boy: डिलीवरी के बाद सोनम ऑफिशियली मां बन गई हैं. एक फैशन मैगजीन से बातचीत में सोनम ने अपने डिसीजन को लेकर बड़ा खुलासा किया. सोनम ने कहा कि जाहिर तौर पर अब हमारी प्रायोरिटीज बदल जाएंगी. बच्चा अब उनकी जिम्मेदारी हो जाएगा.
Sonam Kapoor Welcomes Baby Boy: सोनम कपूर फिलहाल क्लाउड नाइन पर हैं. अरे भई मां जो बन गई हैं. सोनम और आनंद आहूजा ने अपने पहले बेबी का वेलकम किया है. सोनम के घर किलकारियां गूंजी हैं. एक्ट्रेस ने बेबी बॉय का वेलकम किया है. पहली बार की प्रेग्नेंसी और मां बनने का एहसास निराला ही होता है. जाहिर है, मन में मिक्सड फीलिंग्स होते होंगे. यूं तो सोनम हमेशा ही अपने खयाल खुलकर सामने रखती रही हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस ने कई बार हाल-ए-दिन बयां किया है. लेकिन हाल ही में सोनम ने मां बनने के बाद पहली बार अपनी फीलिंग्स को शेयर किया है.
सोनम ने खुद को कहा सेल्फिश 20 अगस्त, शनिवार को सोनम ने ऑफिशियली अनाउंस किया कि वो मां बन गई हैं. एक फैशन मैगजीन से बातचीत में सोनम ने अपने डिसीजन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सोनम ने कहा कि जाहिर तौर पर अब हमारी प्रायोरिटीज बदल जाएंगी. बच्चा अब उनकी जिम्मेदारी हो जाएगा. सोनम ने कहा- ''अब हमारी प्राथमिकता बदल जाएगी. बच्चा जाहिर तौर पर सिर्फ उनकी जिम्मेदारी हो जाएगा. सच ये है कि बच्चे इस दुनिया में खुद की मर्जी से नहीं आते हैं. हम उन्हें अपनी मर्जी से इस दुनिया में लाते हैं. तो ये एक बहुत खुदगर्जी वाला फैसला होता है. हम सब सेल्फिश बिहेव करते हैं.''
सोनम बनी बेटे की मां सोनम कपूर ने बेटे के इस दुनिया में आने की जानकारी अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. सोनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ''20.08.2022 को, हमने अपने सुंदर से बेबी बॉय का सिर झुका कर, खुले दिल से वेलकम किया है. मैं शुक्रिया अदा करती हूं सभी डॉक्टर्स, नर्स, दोस्त, और परिवार का जिन्होंने मेरा इस पूरे सफर में साथ दिया है. ये तो सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं हमारी जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है.- सोनम और आनंद''
सोनम कपूर के खुशखबरी सुनाते ही पूरे बॉलीवुड में खुशियों की लहर दौड़ गई है. सोनम की डिलीवरी की जानकारी नीतू कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए दी थी. हालांकि ये पोस्ट सोनम और आनंद की ओर से ही लिखा गया था. नीतू ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोनम के पापा अनिल कपूर और मां सुनीता कपूर को बधाई दी थी. अनिल कपूर भी नन्हे मेहमान के आने से बेहद एक्साइटेड है. सोनम के इस पोस्ट को कई लोगों ने शेयर किया. अनिल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ''बेबी हेल्दी है. सोनम और आनंद ने उनका वेलकम किया है. हमारे दिल में उसके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार है. नए पेरेंट्स को ढेर सारी बधाई."
बॉलीवुड के कपूर खानदान से लेकर आहूजा मैनशन तक में इस खबर से खुशियों की लहर दौड़ गई है. बेबी बॉय की आने की खुशी में हर कोई बधाई दे रहा है और जमकर प्यार लुटा रहा है. बेबी की हेल्थ को लेकर सेलेब्स के पोस्ट किए अपडेट पर फैंस ने बधाइयों की भरमार लगा दी है. फैंस अब बस सोनम के बेबी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. अब ये तो सोनम और आनंद ही जानें कि फैन्स उनके बेबी की झलक कब मिल पाएगी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.