'Shahrukh Khan की वजह से भावुक हो गई थी मेरी फैमिली', Vicky के पापा Sham Kaushal ने किया खुलासा
AajTak
शाम कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया कि शाहरुख खान के विनम्र स्वभाव की वजह वे लगभग रो पड़े थे. शाम ने बताया कि फिल्म अशो, डॉन, ओम शांति ओम की शूटिंग और फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान शाहरुख ने कई बार उन्हें स्पेशल फील कराया. जिससे बेटा विक्की कौशल, पत्नी वीणा दोनों ही भावुक हो गए थे.
फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की हॉस्पिटालिटी और पोलाइट नेचर के बड़े चर्चे रहते हैं. शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग यूं ही नहीं कहा जाता है. उनकी अदब और लोगों को स्पेशल फील कराने के अपने अलग ही तरीके हैं. शाहरुख ने आज तक किसी के साथ बेरुखी नहीं की है. सालों से शाहरुख खान के साथ काम करने वाले लोग इस बात की कसमें तक खाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा भी हुआ. वेटरन एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल (Sham Kaushal) 21 साल से शाहरुख खान के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे एक्टर के स्वीट बिहेवियर ने पूरे परिवार का दिल जीत लिया था.
शाहरुख का दिया वो हग शाम कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है. शाहरुख खान के ऊपर कभी उनका स्टारडम हावी होता हुआ नहीं दिखता है. शाम ने बताया कि फिल्म अशोका, डॉन और ओम शांति ओम की शूटिंग और फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान शाहरुख ने कई बार उन्हें स्पेशल फील कराया. जिससे विक्की कौशल, उनकी पत्नी वीणा कौशल दोनों ही भावुक हो गए थे.
शाम ने कहा- ''शाहरुख ने एक तलवार सीन का शूट सुबह से 6 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक किया था. पहली बार मैं शाहरुख से अशोका फिल्म की शूट के दौरान मिला था. शायद 2001 या 2002 की बात है. हम माहेश्वर के आस पास शूट कर रहे थे. संतोष सिवान उस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे. हम अशोका फिल्म का एक सीन शूट कर रहे थे, जहां कुछ गुंडे करीना और उनके बच्चे पर हमला करते हैं. शाहरुख उन्हें बचाने जाते हैं. जब भी आप पहली बार किसी से मिलते हो तो उनकी वाइब कैच करते हो. मुझे शाहरुख भाई से बहुत पॉजिटिव वाइब आए थे, जब हम गले मिले थे.''
शाम ने आगे कहा- ''वो बहुत मुश्किल शूट था. संतोष अपने हाथ में कैमरा पकड़ के सुबह से उसे शूट कर रहे थे. शायद हम लोगों ने 100 टेक लिए थे. वो सीन शाहरुख के लिए भी मुश्किल था. क्योंकि उन्हें सारा दिन तलवार बाजी करते हुए शूट करना पड़ा था. क्लाइमैक्स सीन के दौरान, मैं जानता था कि शाहरुख भाई कम्फर्टेबल नहीं हैं घोड़ों के साथ शूट करने में. लेकिन उन्होंने ये भाव अपने चेहरे पर आने नहीं दिया. वो हर बार राइड करते रहे. एक्शन सीन करने के दौरान आपका अपने एक्शन डायरेक्टर पर भरोसा करता जरूरी होता है. शाहरुख भाई ने वही भरोसा मुझपर जताया था. वो घोड़ों के साथ शूट करने में बिल्कुल भी सहज नहीं थे, लेकिन उन्होंने मुझपर भरोसा कर मेरा दिल जीत लिया. मुझे शाहरुख के साथ काम करना अच्छा लगता है. ऐसा एक दिन नहीं जब मुझे लगा हो कि आज कुछ अच्छा नहीं है.''
शाम कौशल ने बताया कि ऐसा ही एक किस्सा डॉन फिल्म की शूटिंग के दौरान भी हुआ था. जब शाहरुख को एक खतरनाक कार का स्टंट सीन शूट करना था. वो भी उन्होंने खुद ही किया था. हमने एक स्टंट मैन का इंतजाम किया हुआ था, लेकिन शाहरुख ने सीन को समझते हुए कहा कि तुम्हें जो करना है करो, मुझे सिर्फ ये करना है. ठीक है. शाहरुख की बातें सुनकर शाम हैरान रह गए थे. शाम ने बताया कि उनके आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जब भी वो उस सीन को देखते हैं.
ओम शांति ओम का आइकॉनिट आग का सीन शाम ने ऐसा ही एक किस्सा फिल्म ओम शांति ओम के दौरान का बताया. जिस सीन में शूटिंग सेट पर आग लग जाती है. शाम ने कहा मैं बहुत इमोशनल हो गया था, क्योंकि सीन में काफी रिस्क था. 125 लोग उस सीन को शूट करने के लिए वहां मौजूद थे. अगर जरा सी थी लापरवाही होती तो सबकी जान खतरे में आ जाती. लेकिन शाहरुख हिम्मत से अड़े रहे. शाहरुख ने आकर मुझसे कहा- कोई बात नहीं पाजी. मैं यहां से निकल जाउंगा. आप टेंशन मत लो. दीपिका के लिए हमने बॉडी डबल का इस्तेमाल किया लेकिन शाहरुख ने अपने सारे सीन खुद शूट किए. मैं उन्हें रियल पठान मानता हूं. डर नाम की कोई चीज ही नहीं है उनमें.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.