Shah Rukh Khan के मन्नत में होगा डबल जश्न, अबराम के बर्थडे़ पर आर्यन को ड्रग्स केस से मिली क्लीनचिट
AajTak
शाहरुख खान के 'मन्नत' में आज डबल सेलिब्रेशन का माहौल छाया हुआ है. दरअसल, बड़े बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है. वहीं, छोटे बेटे नौ साल के हो गए हैं और वह आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान अपने बच्चों के साथ काफी करीबी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. आज इनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान (Abram Khan) का बर्थडे है. इसके साथ ही बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के लिए भी खुशखबरी है. ऐसा लगता है मानों शाहरुख खान-गौरी खान के 'मन्नत' में डबल सेलिब्रेशन होने वाला है.
'मन्नत' में डबल सेलिब्रेशन का माहौल पहले बड़े बेटे की बात करें तो आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है. 2 अक्टूबर 2021 में क्रूज पर एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने रेड की थी, जिसमें आर्यन खान को मिलाकर कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मौके पर 6 लोग गिरफ्तार हुए थे, इसके बाद समय-समय पर बाकी के पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान को ड्रग्स केस के चलते करीब तीन हफ्तों तक जेल में रहना पड़ा था. अब खबर है कि आर्यन खान को एनसीबी ने इस केस में क्लीनचिट दे दी है. उनका और बाकी के पांच लोगों का नाम चार्टशीट में एनसीबी ने दाखिल नहीं किया है. किसी के भी नाम सबूत हासिल नहीं हो पाया है. ऐसे में आर्यन खान समेत बाकी के पांच आरोपियों को क्लीनचिट मिल चुकी है.
ड्रग्स केस में फंसने के बाद Aryan Khan की पहली पोस्ट, 'बेबी' सिस्टर Suhana Khan के नाम की शेयर
वहीं, छोटो बेटे अबराम खान आज यानी 27 मई को नौ साल के पूरे हो चुके हैं. दोस्तों और परिवार संग वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. मां गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए छोटे बेटे को बर्थडे विशेज दी थीं. वीडियो में अबराम समंदर किनारे एक स्कूटर पर बैठे नजर आए थे. यह एक थ्रोबैक वीडियो है. 'मन्नत' में डबल सेलिब्रेशन का माहौल बना हुआ है. एक ओर जहां बड़े बेटे को बहुत बड़ी राहत मिली है तो वहीं, छोटे बेटे के जन्मदिन का जश्न मनाया जाने वाला है.
'Kiss किया तो होंठ काट दूंगा', जब बेटी Suhana Khan के बॉयफ्रेंड पर Shah Rukh Khan ने दिया हैरान करने वाला जवाब
शाहरुख खान की बात करें तो वह हाल ही में पत्नी गौरी खान संग करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में नजर आए थे. इनका एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह होस्ट और कॉमेडियन मनीष पॉल और कोरियोग्राफर फराह खान संग 'कोई मिल गया' सॉन्ग पर थिरकते नजर आए थे. हालांकि, करण की इस पार्टी में केवल अकेली गौरी खान ने मेन गेट से एंट्री ली थी, लेकिन शाहरुख खान मीडिया से बचकर इस पार्टी का हिस्सा बने थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान के पास दो फिल्में हैं, जिनपर वह अभी काम कर रहे हैं. पहली फिल्म 'पठान' है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम संग स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. वहीं, दूसरी फिल्म 'Dunki' है जो राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.