Satyanaas Song: कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का पहला गाना रिलीज, मजेदार अंदाज में आए नजर
AajTak
'सत्यानास' गाने ने ऑडियंस की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है. इस एनर्जेटिक डांस नंबर में कार्तिक आर्यन को मजेदार अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है. फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ये पहला गाना काफी मजेदार है.
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'चंदू चैंपियन' का पहला गाना 'सत्यानास' रिलीज हो गया है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन कमाल के अवतार में नजर आने वाले हैं. ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. दर्शकों का मनोरंजन करने वाले शानदार ट्रेलर की रिलीज के बाद अब मेकर्स फिल्म का पहला गाना 'सत्यानास' लेकर आए हैं.
रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना
'सत्यानास' गाने ने ऑडियंस की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है. इस एनर्जेटिक डांस नंबर में कार्तिक आर्यन को मजेदार अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है. गाने के वीडियो में कार्तिक आर्यन और उनके यंग कैडेट दोस्तों अपनी जिंदगी के एक नए लेसन की शुरुआत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
संगीत के उस्ताद प्रीतम के बनाए इस गाने में अरिजीत सिंह, नक्श अजीज और देव नेगी की सोलफूल आवाज के साथ-साथ अमिताभ भट्टाचार्य के प्रभावशाली बोल हैं. फेमस कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीजर ने कार्तिक और साथी कलाकारों के फनी और एनर्जी से भरे डांस को कोरियोग्राफ किया है. सभी एक्टर्स को गाने में परफॉर्म करते देख आपको मजा आने वाला है.
फिल्म 'चंदू चैंपियन' के निर्देशक कबीर खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य को मजेदार और जोश से भरा गाना बनाने के लिए कहा था. गाने में जिंदगी के एक नए पड़ाव पर जा रहे यंग लड़कों की फीलिंग्स और एनर्जी को दिखाया जाना था. प्रीतम ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए 'सत्यानास' गाने को बनाया है. ये गाना न केवल इस सार को पकड़ता है बल्कि चार्ट-टॉपर होने का वादा भी करता है.
कब रिलीज होगी चंदू चैंपियन?
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.