Sana Khan ने बुर्ज खलीफा में पी 24K गोल्ड प्लेटेड चाय, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
AajTak
सना खान ने हाल ही में पति अनस सैयद संग दुबई के बर्ज खलीफा में 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड चाय का आनंद लिया. इस चाय को पीते हुए सना खान ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
शोबिज को अलविदा कह चुकीं सना खान वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खूब एक्टिव रहती हैं. भले ही सना खान फिल्मी दुनिया से परे हैं, लेकिन फैन्स का मनोरंजन करने में वह कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. आज भी सना फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. पति अनस सैयद संग यह मैरिड लाइफ जमकर एन्जॉय कर रही हैं. सना खान अक्सर दुबई जाती हैं. हाल ही में इन्होंने खुद का एक क्लोदिंग ब्रैंड स्टोर भी दुबई में खोला है. इस दौरान का एक वीडियो सना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
सना ने पी गोल्ड प्लेटेड चाय अब सना किसी और वजह से सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, सना खान ने हाल ही में पति अनस सैयद संग दुबई के बर्ज खलीफा में 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड चाय का आनंद लिया. इस चाय को पीते हुए सना खान ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं. 24 कैरेट गोल्ड के वर्क वाली चाय की भी सना ने अलग से फोटो शेयर की है. इसकी कीमत की अगर बात की जाए तो यह 160 दिरहम यानी लगभग 3300 रुपये बताई जा रही है. फैन्स एक चाय की कीमत जानकर हैरान हो रहे हैं.
पति संग मालदीव वेकेशन पर सना खान, बीच पर बुर्का पहन यूं करती दिखीं रिलैक्स
सना ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसके साथ एक हैरान कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है. सना ने लिखा, "अपनी जिंदगी को उन लोगों की जिंदगी से कंपेयर मत करो जो खराब जीवन जीते हैं. इस दुनिया में यह खराब की जिंदगी जीने वाले लोग ज्यादा सक्सेसफुल नजर आते हैं, लेकिन अल्लाह के सामने यह नहीं हैं. और यही चीज मायने भी रखती है."
हिजाब पहनती हैं ये एक्ट्रेस, छोड़ दिया ग्लैमर वर्ल्ड
सना खान की यह फोटो उनके पति अनस सैयद ने ली है. सना ने पति को फोटोज के लिए क्रेडिट दिया है. एक्ट्रेस ने 24 कैरेट गोल्ड वाली चाय Atmosphere Dubai में एन्जॉय की है. यह रेस्त्रां दुनिया में खुद को सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला रेस्त्रां करार करता है. यहां के खाने और चाय-कॉफी की कीमत की अगर बात की जाए तो वह काफी महंगा बताया जाता है. कुछ समय पहले सना ने यहां की गोल्ड प्लेटेड कॉफी पीते हुए की कुछ फोटोज शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. इस बार सना ने यहां की चाय का स्वाद चखा है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.