Salman Khan Slams Rakhi Sawant: राखी पर फूटा सलमान खान गुस्सा, ड्रामा क्वीन के एंटरटेनमेंट को बताया बोरिंग
AajTak
सलमान ने राखी को फटकारते हुए कहा- आपने कहा कि नेटवर्क को जानती हो. जीतेंगे तो करण ही. आपको इतना सब कैसे पता है. जबकि शो को बनाने वालों को भी नहीं पता. आप दूसरों की बजाय खुद पर फोकस करें. जब आप पहले शो में आई थीं तो एंटरटेन कर रही थीं. अब वो बोरियत पर आ गया है.
बिग बॉस के अपकमिंग वीकेंड का वार में सलमान खान एंग्री मोड में नजर आने वाले हैं. सलमान की डांट कई कंटेस्टेंट पर भारी पड़ने वाली है. तेजस्वी प्रकाश के बाद इस हफ्ते राखी सावंत भी सलमान खान के निशाने पर आने वाली हैं. सलमान खान पर राखी के लिए बायस्ड होने का इल्जाम लगाने वालों के लिए शनिवार का एपिसोड मस्ट वॉच होगा. शो में सलमान खान ने राखी को फटकार तो लगाई ही. साथ ही उनके एंटरटेनमेंट को बोरिंग भी बता दिया.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.