Salman Khan की मां ने क्यों बंद किया Bigg Boss देखना? बेटे को कहती हैं- कुछ करो इन लोगों का
AajTak
सलमान खान ने बताया कि अब उनकी मां बिग बॉस नहीं देखतीं. उन्हें लगता है बिग बॉस में अब ज्यादा हो रहा है. सलमान कहते हैं- हां मेरी मां बिग बॉस देखती थीं. लेकिन अब वे अलग अलग चैनल पर दूसरे शो देखती हैं. क्योंकि उन्हें आजकल लगता है कि बिग बॉस थोड़ा सा ज्यादा हो गया है.
1 अक्टूबर से टेलीविजन की दुनिया का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस टेलीकास्ट होने वाला है. इस बार शो में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. बीबी16 पिछले सीजन्स से काफी अलग होगा. जहां कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं चलेगा. आपकी सोच से अलग चीजें होंगी. बिग बॉस सीजन 16 में खुद खेलने वाले हैं.
अब्दुल राजिक हैं पहले कंफर्म कंटेस्टेंट
बिग बॉस 16 को उसका पहला कंफर्म कंटेस्टेंट भी मिल गया है. अब्दुल राजिक रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे. तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दुल राजिक को शो में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. मंगलवार को बिग बॉस 16 की प्रेस मीट रखी गई थी. इसे गौहर खान ने होस्ट किया था. सलमान खान ने प्रेस मीट में शो को लेकर अहम खुलासे किए. साथ ही अपनी फीस को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लगाया. सलमान ने ये भी रिवील किया कि अब उनकी मां बिग बॉस नहीं देखती हैं. मगर ऐसा क्यों है, चलिए जानते हैं.
क्यों सलमान की मां ने बंद किया बिग बॉस देखना?
सलमान खान से गौहर खान पूछती हैं आपकी मम्मी बिग बॉस की फैन हैं. वे शो को फॉलो करती हैं. क्या वो आपको शो को लेकर कोई सलाह देती हैं? इसका दबंग खान ने ऐसा जवाब दिया कि फैंस अपसेट हो सकते हैं. सलमान ने बताया कि अब उनकी मां बिग बॉस नहीं देखतीं. उन्हें लगता है बिग बॉस में अब ज्यादा हो रहा है. सलमान कहते हैं- हां मेरी मां बिग बॉस देखती थीं. लेकिन अब वे अलग अलग चैनल पर दूसरे शो देखती हैं. क्योंकि उन्हें आजकल लगता है कि बिग बॉस थोड़ा सा ज्यादा हो गया है.
सलमान को मां से मिलती है क्या सलाह?
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.