Saeed Anwar: पाकिस्तान का वो क्रिकेटर जो बन गया मौलवी... टीम इंडिया के खिलाफ काटा था गदर
AajTak
पाकिस्तानी टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तानी टीम एक वक्त काफी मजबूत हुआ करती थी और उसे घर पर हराना काफी मुश्किल था. पाकिस्तानी टीम में तब धुरंधर खिलाड़ियों की फौज हुआ करती थी. सईद अनवर का भी नाम उसमें शामिल था.
पाकिस्तानी टीम को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहली बार पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली. अपने घर में मिली ये हार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काफी दिनों तक चुभने वाली है. पाकिस्तान को एक समय उसके घर पर टेस्ट मैचों में हराना काफी मुश्किल था, लेकिन समय के साथ-साथ यह ट्रेंड बदलता चला गया.
वैसे भी पाकिस्तानी टीम अब उतनी मजबूत नहीं रही. पाकिस्तानी टीम में एक वक्त धुरंधर खिलाड़ियों की फौज थी. इसमें सलामी बल्लेबाज सईद अनवर का भी नाम शामिल था. 12 साल तक सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रखने वाले सईद अनवर आज (6 सितंबर) 56 साल के हो गए. अनवर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 13 साल (1990-2003) का रहा. उन्होंने इस दौरान बल्ले से कई यादगार पारियां खेलीं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हालत पतली, फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल! जानें सभी टीमों का हाल
सईद अनवर ने टेस्ट क्रिकेट में खासकर विदेशी धरती पर शानदार प्रदर्शन किया था. उनका पहला टेस्ट शतक साल 1994 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ (169 रन) था. फिर उन्होंने 1996 में ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 176 रन बनाए. इसके बाद 1998 में कोलकाता में भारत के खिलाफ नाबाद 188 रन बनाए, जो उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर रहा. हालांकि अनवर का वनडे रिकॉर्ड टेस्ट की तुलना में और भी शानदार रहा.
...जब अनवर ने भारत के खिलाफ काटा गदर
सईद अनवर ने साल 1997 में भारत के खिलाफ चेन्नई में 194 रन बनाए, जो तब वनडे की सबसे बड़ी पारी रही. मजे की बात है कि कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खुद गेंदबाजी करते हुए सईद अनवर को सौरव गांगुली के हाथों लपकवाया था और उन्हें दोहरा शतक जमाने से रोका था. वनडे इतिहास में 12 साल तक सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम रहा. 2009 में जिंब्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री ने नाबाद 194 रनों की पारी खेलकर इस जादुई आंकड़े की बराबरी की थी.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.