Rubina Dilaik के पास नहीं था काम, इसलिए खतरों के खिलाड़ी करने को हुईं राजी?
AajTak
रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला 'खतरों के खिलाड़ी 11' का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में क्या उन्होंने अभिनव से कोई सीख ली. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "हम दोनों की अपनी एक्स्पर्टीज है."
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने दूसरे रियलिटी शो के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीतने के बाद एक्ट्रेस रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आने वाली हैं. फैन्स एक्ट्रेस को स्टंट परफॉर्म करते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. शो जल्द ही शुरू होने वाला है और रुबीना दिलैक पूरी तैयारी कर चुकी हैं. हालांकि, फैन्स आजकल एक्ट्रेस को डेली सोप में देखना मिस कर रहे हैं, लेकिन रुबीना दिलैक का कहना है कि उनके पास काम नहीं है और न ही ऑफर मिल रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में रुबीना दिलैक ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए हामी भरी.
क्यों कही रोहित के शो के लिए हां? इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में रुबीना दिलैक ने कहा, "पिछले साल मैं शक्ति सीरियल में व्यस्त थी. अभी कोई डेली सोप नहीं था मेरे पास. मैंने सोचा घर पर खाली बैठकर मैं क्या करूंगी, ऐसे में मैंने शो के लिए हामी भर दी." रुबीना दिलैक का हमेशा से ही कहना रहा है कि वह क्वालिटी को क्वानटिटी से ज्यादा महत्व देती हैं. रुबीना दिलैक ने कहा कि मुझे घर बैठना पड़े या इंतजार करना हो, मैं केवल उन्हीं प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना पसंद करूंगी, जिसमें मैं अपनी पूरी शिद्दत के साथ काम कर सकूं."
रुबीना दिलैक का 'किलर' फोटोशूट, बिग रोज थीम ड्रेस में देख फैन्स हुए क्लीन बोल्ड
"शक्ति जैसा शो काफी रेयर बना है और मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं इस शो का हिस्सा बनी. ऐसा कुछ बनाने में काफी एनर्जी और स्ट्रेंथ लगती है. खुश हूं कि इश तरह के शोज हर रोज नहीं बनते हैं, मैं इसी तरह का कुछ अलग काम करने में यकीन रखती हूं.
सांप-बिच्छुओं से खेलने को तैयार बॉस लेडी Rubina Dilaik, बनीं Khatron Ke Khiladi 12 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट
रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला 'खतरों के खिलाड़ी 11' का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में क्या उन्होंने अभिनव से कोई सीख ली. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "हम दोनों की अपनी एक्स्पर्टीज है. वह किसी चीज में स्ट्रॉन्ग हैं और मेरी स्ट्रेंथ कुछ और है. ऐसा कोई फिक्स मंत्र नहीं है जो वह मुझे दे सकते हों. आप टास्क में किस तरह से रिएक्ट करते हैं, पूरी बात उसी पर निर्भर करती है. अभिनव ने मेरे से केवल यही कहा कि मैं कर सकती हूं और मुझे इसी बात में विश्वास है."
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.