Rishi Kapoor की दूसरी पुण्यतिथि पर इमोशनल हुईं Neetu kapoor, बेटी रिद्धिमा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
AajTak
वाइफ नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर ने ऋषि कपूर को याद किया है और सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है. इसके अलावा डांस दीवाने जूनियर के सेट पर ऋषि कपूर को खास ट्रिब्यूट दिया गया. इस मौके पर नीतू कपूर भी मौजूद थीं. उन्होंने ऋषि कपूर के बारे में बातें की.
साल 2020 में बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक ऋषि कपूर का निधन हो गया था. ऋषि कपूर काफी समय से बीमार चल रहे थे. एक्टर के निधन ने सभी को काफी दुखी कर दिया था. 30 अप्रैल 2020 को एक्टर ने दुनिया को अलविदा कहा था. आज उनका निधन हुए 2 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर उनकी वाइफ नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर ने उन्हें याद किया है और सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है. इसके अलावा डांस दीवाने जूनियर के सेट पर ऋषि कपूर को खास ट्रिब्यूट दिया गया. इस मौके पर नीतू कपूर भी मौजूद थीं. उन्होंने ऋषि कपूर के बारे में बातें की.
नीतू ने शेयर किया प्रोमो वीडियो
नीतू ने शो से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक महिला उनके लिए ऋषि कपूर की याद में गाना गा रही है. गाना सुनकर नीतू कपूर काफी इमोशनल हो गई हैं और रो रही हैं. वे अपने आंसू थामने की कोशिश कर रही हैं लेकिन आंसू थम नहीं रहे. शो के होस्ट करण कुंद्रा उन्हें दिलासा देते नजर आ रहे हैं. इसके बाद नीतू खुद को संभालती हैं और पति के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि- 'मैं रोज किसी ना किसी से मिलती हूं और रोज कोई ना कोई मुझे याद दिलाता है. सबकी स्टोरी हैं उनके साथ.'
Malaika Arora ने पहली बार दिखाया कार एक्सीडेंट की चोट का निशान, शेयर की Photo
इसके अलावा और भी कई सारे सेलेब्स हैं जो ऋषि कपूर को उनकी बरसी के दिन याद कर रहे हैं. नीतू कपूर भी इंस्टास्टोरी पर सारे स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रही हैं. इसके अलावा रिद्धिमा कपूर ने भी पिता संग अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Papa ♥️. ऋषि कपूर कैंसर का इलाज करा रहे थे और काफी समय से बीमार थे. उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन कुछ समय पहले ही रिलीज हुई जिसे देख फैंस भावुक हो गए.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.