Raju Srivastav Tribute: राजू श्रीवास्तव को ट्रिब्यूट देंगे शैलेश लोढ़ा, शो में शामिल होगी कॉमेडियन की बेटी
AajTak
तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा राजू श्रीवास्तव को ट्रिब्यूट देने वाले हैं. अपने शो वाह भई वाह में शैलेश के साथ एहसान कुरैशी, सुनील पाल ने राजू की याद करेंगे. शैलेश इस एपिसोड का प्रोमो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इस दौरान राजू की बेटी भी मौजूद रही.
राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को उनका निधन हुआ था. लेकिन उनकी याद को भुला पाना उनके चाहने वालों के लिए नामुमकिन सा हो गया है. राजू श्रीवास्तव ने अपनी कॉमेडी और किरदारों से हर किसी का मन मोह लिया था. उनकी फैमिली हो या उनके साथ काम करने वाले लोग, हर कोई उन्हें अब भी श्रद्धांजलि दे रहा है. हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से पॉपुलर हुए शैलेश लोढ़ा ने अपने दूसरे शो वाह भाई वाह का प्रोमो शेयर किया. जहां वो राजू को ट्रिब्यूट देते दिख रहे हैं.
राजू की याद में नम हुई आंखें शैलेश लोढ़ा राजू श्रीवास्तव के करीबियों में से एक रहे हैं. राजू जितने दिन अस्पताल में रहे, उनके लिए दुआ मांगने वालो में से एक शैलेश लोढ़ा भी रहे. यही नहीं शैलेश मुंबई में उनके परिवार द्वारा रखे गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी अपना दुख जाहिर करने पहुंचे थे. इसे राजू श्रीवास्तव की शख्सियत कहें या उनका अपनापन, उनके दोस्तों के बीच अब भी उनकी यादें जिंदा हैं. तभी तो राजू को याद करते हुए शैलेश भी उन्ही के अंदाज में उन्हें सलाम करते दिख रहे हैं.
इस प्रोमो को शेयर कर शैलेश ने लिखा- "वाह भाई वाह " का विशेष एपिसोड मेरे अभिन्न मित्र और अद्भुत कलाकार राजू श्रीवास्तव को समर्पित कर रहे हैं हम. कल यानी शुक्रवार की रात ठीक 9 बजे शेमारू टीवी पर जरूर मिलियेगा. इस एपिसोड में राजू को ट्रिब्यूट देने के लिए कॉमेडियन एहसान कुरैशी, सुनील पाल भी शामिल होते दिखाई देंगे. वहीं राजू की बेटी अंतरा भी फैमिली की तरफ से शामिल होंगी. वीडियो में राजू को याद कर सभी की आंखे नम होती दिखी. हर कोई राजू का नाम लेते हुए इमोशनल हो गया.
वीडियो में शैलेश कहते हैं कि आज का ये वाह भई वाह का एपिसोड उस हंसी के जादूगर के नाम, जिनका नाम होता है राजू श्रीवास्तव. इसके बाद कॉमेडियन एहसान कुरैशी कहते हैं, जब तक इस देश में स्टैंड-अप कॉमेडी रहेगी, राजू भाई का नाम रहेगा. राजू श्रीवास्तव ने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के अलावा गजोधर भईया नाम के कैरेक्टर से काफी जोक्स मारे हैं. राजू को गजोधर भईया के नाम से भी जाना जाता है. वीडियो में सभी राजू को गजोधर भईया के नाम से सलाम कर रहे हैं.
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजू ने लगभग 42 दिन तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ी. आखिरकार राजू ने 21 सितंबर को आंखें मूंद ली और अपने पीछे अपने परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए. राजू का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया गया था. उनकी याद में मुंबई में शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां कई सेलेब्रिटीज ने पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.