Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, AIIMS के डायरेक्टर ने दिया बड़ा अपडेट
AajTak
Raju Srivastav In ICU: राजू श्रीवास्तव का AIIMS में इलाज चल रहा है. वे अभी भी ICU में हैं. ताजा जानकारी में पता चला है कि राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक है. परिवारवाले और तमाम फैंस राजू की सलामती की दुआएं कर रहे है कि राजू जल्दी से ठीक होकर अपने घर आ जाएं.
Raju Srivastav Health Update: लोगों को अपने जोक्स और मजाकिया अंदाज से हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. कई दिनों से राजू श्रीवास्तव AIIMS में भर्ती हैं. डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है. राजू की सेहत को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है.
AIIMS के डायरेक्टर ने दी राजू की हेल्थ अपडेट
AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने राजू श्रीवास्तव की कंडीशन के बारे में ताजा जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राजू की हालत क्रिटिकल है और वो आईसीयू में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक पेशेंट और उसकी फैमिली का निजी मामला है, इसलिए वो इस मामले में कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहते हैं.
राजू श्रीवास्तव की गंभीर हालत की खबर जानकर कॉमेडियन के तमाम फैंस मायूस हो गए हैं. दरअसल, बीते दिन राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि राजू की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा था- एक सीनियर लेडी डॉक्टर ने राजू की कंडीशन देखी है. उन्होंने कहा कि जो इंफेक्शन डेवलप हुए थे, वो अब कम हो रहे हैं.
राजू की सेहत में सुधार की खबर सामने आने के बाद कॉमेडियन की फैंस ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अब फिर से राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस खबर ने फैंस की टेंशन को फिर से बढ़ा दिया है. देशभर के लोग राजू के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं. राजू की फैमिली ने भी बीते दिन उनकी अच्छी सेहत के लिए पूजा रखी थी.
कब और कैसे बिगड़ी राजू श्रीवास्तव की तबीयत? राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में दर्द हुआ था और वे नीचे गिर गए. इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए. राजू तभी से दिल्ली के AIIMS में डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं. बेस्ट डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है उन्हें हर पल मॉनेटिरिंग कर रही है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.