Raj Kundra के EX बिजनेस पार्टनर सचिन जोशी पर ED का शिकंजा, 410 Crore की संपत्ति जब्त
AajTak
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी इनवेस्टिगेशन को औरंगाबाद सिटी चॉक पुलिस स्टेशन, 2020 में दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर अंजाम दिया गया. इसकी जांच एक साल पहले से चल रही थी.
बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर सचिन जोशी का कंट्रोवर्सी से पुराना नाता रहा है. एक्टर की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. एक्टर की 410 करोड़ की सम्पति को ई़डी ने जब्त कर लिया है. मनी लॉन्ड्रिंग केस के एक मामले में सचिन जोशी की सम्पति जब्त की गई है. इसमें 330 करोड़ के फ्लैट्स हैं. इसके अलावा पुणे में 80 करोड़ की जमीन भी है. ये सम्पति ओंकार समूह और सचिन जोशी की है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.