
Police को मिली बड़ी सफलता, ATM से नौ लाख की लूट और गार्ड की हत्या मामले में मुख्य अपराधी गिरफ्तार
Zee News
Bihar Samachar: पटना पुलिस ने टीम गठित कर घटना में शामिल मुख्य अपराधी समेत दो लोगों को नेहरू नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
Patna: पटना पुलिस ने बीते दिनों हुई एटीएम कैश वैन से नौ लाख की लूट के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पांच लाख 25 हजार की बरामदगी के साथ दो देशी पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद कर मामले का उद्भेदन कर दिया है. बता दें कि बीते शुक्रवार को चार की संख्या में आए अपराधियों ने एसके पूरी थाना क्षेत्र स्थित अल्पना मार्केट के समीप एक एटीएम में पैसा डालने आए गार्ड से नौ लाख रुपए कि लूट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गार्ड को गोली मारकर उसकि हत्या कर दी थी. जिसके बाद पटना पुलिस ने टीम गठित कर घटना में शामिल मुख्य अपराधी समेत दो लोगों को नेहरू नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.More Related News