O Sajna Song Controversy: 'नेहा ऐसा कैसे कर सकती हैं?', ओरिजिनल गाने के स्टार Vivan Bhatena को आ रहे यूजर्स के मैसेज
AajTak
फाल्गुनी पाठक के 'मैंने पायल है छनकाई' गाने के वीडियो से ही विवान भटेना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 1999 में आया यह गाना बेहद फेमस हुआ था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे कई लोग मैसेज कर रहे हैं. मुझे कई मैसेज आ रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि नेहा ऐसा कैसे कर सकती हैं.'
जब से सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपना गाना 'ओ सजना' रिलीज किया है वह विवादों में हैं. नेहा का यह गाना फेमस सिंगर फाल्गुनी पाठक के 'मैंने पायल है छनकाई' गाने का रीमेक है. फाल्गुनी और नेहा के बीच इसे लेकर तकरार देखने को मिल रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी नेहा कक्कड़ को ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच ओरिजिनल गाने के वीडियो में नजर आए एक्टर विवान भटेना ने बड़ी बात कह दी है.
विवान को आ रहे हैं मैसेज
फाल्गुनी पाठक के 'मैंने पायल है छनकाई' गाने के वीडियो से ही विवान भटेना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 1999 में आया यह गाना बेहद फेमस हुआ था. साथ ही विवान भी रातोंरात फैंस के क्रश बन गए थे. अब हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे कई लोग मैसेज कर रहे हैं. मुझे कई मैसेज आ रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि 'नेहा ऐसा कैसे कर सकती हैं', 'उन्होंने गाना खराब कर दिया है', ये और वो. कई तरह की बातें मुझे कही जा रही हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'बात ये है कि हर इंसान के पास हर चीज का अपना वर्जन होता है. आप किसी पर कोई चीज दोबारा बनाने पर गुस्सा नहीं कर सकते. यह बेहतर होगा कि वह अपना म्यूजिक और अपने गानें खुद बनाए. लेकिन यह इतना क्लासिक गाना है कि इसे दोबारा याद करना बनता था.'
रीमेक बनाने को गलत नहीं मानते एक्टर
विवान भटेना का कहना है कि उन्हें पुराने गानों को रीक्रिएट करने के ट्रेंड से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने इस बारे में कहा, 'हर पीढ़ी के पास इसका अपना वर्जन है. अब आप नहीं कह सकते कि मैं सिर्फ माइकल कीटन की बैटमैन देखूंगा या फिर शॉन कॉनरी की ही बॉन्ड फिल्म देखूंगा. यही चीज दूसरी जगहों पर भी लागू होती है.'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.