Noida Twin Tower Demolition: नोएडा के ट्विन टावर्स गिरने पर यूजर्स को याद आए PK-Jethalal, वायरल हुए फनी मीम्स
AajTak
ट्विटर पर कई मीम्स #TwinTowers के साथ वायरल हो रहे हैं. इसमें यूजर्स को फिल्म पीके के आमिर खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर का फेमस विज्ञापन और यहां तक कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के मनोज बाजपेयी तक की याद आ रही है. ये मीम्स सही में काफी फनी है और इन्हें देखने के बाद अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल है.
नोएडा के ट्विन टावर्स ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. 28 अगस्त को नोएडा की इस फेमस इमारत को गिरा दिया गया. 300 करोड़ की लागत में बने इस ट्विन टावर्स को जमीन पर ढेर होते सारे देश ने देखा. सभी के लिए इतनी बड़ी बिल्डिंग को कण-कण कर ढहते देखना बड़ी बात थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर #TwinTowers ट्रेंड हो रहा है. कई यूजर्स टावर्स के गिरने का वीडियो देखने में लगे हैं तो वहीं मीमर्स इस मौके पर मजे ले रहे हैं.
वायरल हो रहे हैं मीम्स
ट्विटर पर कई मीम्स #TwinTowers के साथ वायरल हो रहे हैं. इसमें यूजर्स को फिल्म पीके के आमिर खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर का फेमस विज्ञापन और यहां तक कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के मनोज बाजपेयी तक की याद आ रही है. यूजर्स धड़ल्ले से मीम्स को शेयर करने में लगे हुए हैं. ये मीम्स सही में काफी फनी है और इन्हें देखने के बाद अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल है. इसीलिए हम आपके लिए इन मीम्स को लेकर आए हैं. देखें मीम्स यहां और मजे लें-
Indian media journalists after twin tower demolition #TwinTowers #TwintowersDemolition pic.twitter.com/B2UIwB57mN
Buildings near #TwinTowers pic.twitter.com/rVIo8sPDPw
Media outside of #TwinTowers from yesterday: pic.twitter.com/1IFvdP3KMg
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.