Munjya trailer: प्यार की तलाश में प्रेत मुन्ज्या, रोकने चले 'कटप्पा', मजेदार है फिल्म का ट्रेलर
AajTak
हॉरर यूनिवर्स का नया प्रेत, मुन्ज्या इंडियन सिनेमा का पहला CGI किरदार है. अब 'मुन्ज्या' का ट्रेलर शेयर कर दिया गया है और इस यूनिवर्स की पिछली फिल्म की तरह ये भी हॉरर-कॉमेडी का सॉलिड डोज देने वाली फिल्म नजर आ रही है.
बॉलीवुड के जासूसों और सुपरकॉप्स के बीच, प्रोड्यूसर दिनेश विजन का हॉरर यूनिवर्स भी दिलचस्प तरीके से आगे बढ़ रहा है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री' से शुरू हुए इस यूनिवर्स में, अबतक 'रूही' और 'भेड़िया' की एंट्री हो चुकी है. अब इस कड़ी में मेकर्स एक नई फिल्म 'मुन्ज्या' लेकर आ रहे हैं, जिसके साथ इस हॉरर यूनिवर्स में एक नए प्रेत की एंट्री होने जा रही है.
हाल ही में मेकर्स ने 'मुन्ज्या' को इंट्रोड्यूस करने वाला टीजर शेयर किया था. हॉरर यूनिवर्स का नया प्रेत, मुन्ज्या इंडियन सिनेमा का पहला CGI किरदार है. अब 'मुन्ज्या' का ट्रेलर शेयर कर दिया गया है और इस यूनिवर्स की पिछली फिल्म की तरह ये भी हॉरर-कॉमेडी का सॉलिड डोज देने वाली फिल्म नजर आ रही है.
कौन है मुन्ज्या? ट्रेलर से समझ आ रही कहानी कहती है कि 'मुन्ज्या', चेतुकवाड़ी नाम के एक आइलैंड टाइप गांव का एक टीनेजर लड़का था. मुन्नी नाम की एक लड़की के प्यार में पागल मुन्ज्या उससे शादी करना चाहता था. मगर उससे पहले ही उसकी मौत हो गई और उसकी अस्थियां एक पेड़ के नीचे दबा दी गईं. अब उसी पेड़ पर मुन्ज्या अपने वंशज का इंतजार कर रहा है, जो मुन्नी से शादी की उसकी अधूरी इच्छा पूरी करेगा.
फिल्म में लीड किरदार बिट्टू का है, जिसे अभय वर्मा निभा रहे हैं. मुन्ज्या बेताल की तरह उसपर सवार हो गया है. वो बिट्टू को ही दिखता है और उसे परेशान करता है. फिल्म में शरवरी वाघ, बिट्टू की लव इंटरेस्ट बनी हैं. मोना सिंह बिट्टू की मम्मी के रोल में हैं और ट्रेलर में एक बहुत बड़ा सरप्राइज है.
'बाहुबली' में कट्टप्पा का रोल करने वाले मशहूर साउथ एक्टर सत्यराज भी 'मुन्ज्या' में नजर आ रहे हैं. वो फिल्म में भूत भगाने वाले एक आदमी के रोल में हैं. यहां देखें 'मुन्ज्या' का ट्रेलर:
क्या 'स्त्री' को टक्कर देगा 'मुन्ज्या'? हॉरर यूनिवर्स के भूत देखें तो 'स्त्री' की कहानी में एक ऐसी भूतनी थी, जिसे प्यार और सम्मान चाहिए था. सम्मान तो चंदेरी के लोगों ने दे दिया, मगर प्यार अभी बाकी ही है. हॉरर यूनिवर्स की दूसरी कहानी 'रूही' में जाह्नवी के लीड किरदार ने ही भूतनी अफ्जा से शादी कर ली थी. 'भेड़िया' में वरुण धवन को, लेडी भेड़िया (कृति सेनन) का साथ मिल गया था. यानी अफ्जा और भेड़िया के लव अफेयर तो पूरे हैं, मगर 'स्त्री' अभी भी प्यार की तलाश में है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.