Mother's Day: नन्हे तैमूर-जेह संग Kareena Kapoor की पूल में मस्ती, बेटों संग बॉन्डिंग देख फैंस बोले- माशाल्लाह
AajTak
करीना कपूर ने अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह संग एक स्पेशल फोटो शेयर की है. फोटो में करीना अपने लाडले तैमूर और जेह के साथ पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई देखी जा सकती हैं. बेटों संग पूल में करीना की मस्ती फैंस के दिलों को जीत रही है.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) मदर्स डे (Mother's Day 2022) को अपने दोनों लिटिल मंचकिन संग खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं. करीना का सेलिब्रेशन देखकर तो हर कोई यही कह रहा है कि भई सेलिब्रेशन तो ऐसा ही होना चाहिए. बॉलीवुड की बेबो मदर्स डे के खास दिन अपने क्यूट लिटिल बेटों तैमूर और जेह संग पूल में मजे ले रही हैं.
तैमूर-जेह संग करीना की पूल में मस्ती
करीना ने अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह संग एक स्पेशल फोटो शेयर की है. फोटो में करीना अपने लाडले तैमूर और जेह के साथ पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई देखी जा सकती हैं. बेटों संग पूल में करीना की मस्ती फैंस के दिलों को जीत रही है. बेटों संग करीना का बॉन्ड वाकई में दिल को सुकून देने वाला है.
फोटो में करीना अपने दोनों एडोरेबल बेटों को गोद में लिए देखी जा सकती हैं. नन्हे जेह भी पूल में काफी एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्विमिंग पूल से क्यूट फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- मेरी जिंदगी की लेंथ और ब्रेथ. हैप्पी मदर्स डे.
Mother’s Day Special: सास का आशीर्वाद लेते दिखे Vicky Kaushal, मदर्स डे पर कटरीना की मां संग शेयर की फोटो
Khatron Ke Khiladi 12: सोशल मीडिया पर 'किंग' बनकर बिखेरा जादू, अब खतरों से खेलेंगे Faisal Shaikh
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.