)
Mother Killed Son: CEO ने कैसे अपने चार साल के मासूम को उतारा था मौत के घाट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बयां की मां की करतूत
Zee News
गोवा में 39 साल की बेरहम मां की करतूत से हर कोई हैरान है. बंद कमरे में अपने चार साल के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारने के बाद उसे सूटकेस में पैक करके गोवा से कर्नाटक ले जा रही थी. पुलिस ने आरोपी सीईओ सूचना सेठ को चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया था.
Mother Killed Son: गोवा में 39 साल की बेरहम मां की करतूत से हर कोई हैरान है. बंद कमरे में अपने चार साल के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारने के बाद उसे सूटकेस में पैक करके गोवा से कर्नाटक ले जा रही थी. पुलिस ने आरोपी सीईओ सूचना सेठ को चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया था. सूचना ने हत्या की वजह भी साफ बताई थी, अब मासूम बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमे यह साफ हो गया है कि कैसे कलयुगी मां ने अपने ही खून को मौत के घाट उतारा था. पणजी: गोवा में एक 4 साल के बच्चे की हत्या पर उत्तरी गोवा के SP निधिन वलसन ने कहा, "एक महिला ने होटल स्टाफ से बेंगलुरु के लिए टैक्सी की व्यवस्था करने को कहा...चेकआउट के बाद जब होटल स्टाफ कमरे की सफाई करने गया तो उन्हें लाल रंग के धब्बे दिखे, जिसे देखकर उन्हें लगा कि यह खून…
— ANI_HindiNews (@AHindinews)