Mika Singh ने सेलिब्रेट किया अपनी 'दुल्हन' Akanksha Puri का बर्थडे, रोमांटिक पोज देने पर हुए ट्रोल, लोग बोले- जोड़ी जम नहीं...
AajTak
अकांक्षा पुरी के बर्थडे में उनके डार्लिंग फ्रेंड और हमसफर मीका सिंह भी खास अंदाज में दिखे. आकांक्षा और मीका सिंह ने पैपराजी को कई सारे रोमांटिक पोज भी दिए. सोशल मीडिया पर मीका और आकांक्षा का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स दोनों के रोमांटिक अंदाज पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों?
मीका सिंह की दुल्हन आकांक्षा पुरी ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. आकांक्षा पुरी के बर्थडे में उनके डार्लिंग फ्रेंड और हमसफर मीका सिंह भी खास अंदाज में दिखे.आकांक्षा पुरी के बर्थडे पर मीका सिंह ने उनके लिए गाने भी गाए और एक्ट्रेस संग खूब एन्जॉय किया.
आकांक्षा पुरी संग मीका ने दिए रोमांटिक पोज
आकांक्षा पुरी और मीका सिंह ने पैपराजी को कई सारे रोमांटिक पोज भी दिए. आकांक्षा और मीका एक दूसरे संग कैमरे के सामने कोजी होते दिखे. सोशल मीडिया पर मीका और आकांक्षा का वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स दोनों के रोमांटिक अंदाज पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
स्वयंवर के बाद मीका सिंह और आकांक्षा पुरी लंबे समय बाद एक साथ दिखे हैं. दोनों को साथ में देखकर कपल के फैंस ने उनपर काफी प्यार भी लुटाया. लेकिन कई लोग मीका सिंह और आकांक्षा पुरी की जोड़ी को ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि मीका और आकांक्षा की केमिस्ट्री एक दूसरे के साथ जम नहीं रही है.
क्या कह रहे हैं यूजर्स?
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.