Michael Jackson से पहले भाग्यश्री ने सलमान संग की थी 'मूनवॉक'! मनीष पॉल ने खोली 'पोल'
AajTak
10 सितंबर को मुंबई में एक अवॉर्ड्स फंक्शन का आयोजन हुआ था. इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. इस लिस्ट में सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और भाग्यश्री जैसे सितारों ने शिरकत की. इस दौरान मनीष पॉल ने भाग्यश्री और सलमान खान को लेकर बड़ी बात कही. मनीष का कहना है कि मूनवॉक भाग्यश्री की देन है.
मनीष पॉल अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिये जाने जाते हैं. मनीष पॉल जिस भी इवेंट या पार्टी में होते हैं अपनी कॉमेडी से सबके चेहरे पर हंसी ला देते हैं. शनिवार को मुंबई में हुए एक अवॉर्ड शो के दौरान भी ऐसा ही हुआ. अवॉर्ड शो में मनीष पॉल ने भाग्यश्री के डांस पर ऐसा जोक क्रैक किया, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की थी.
इवेंट में मनीष पॉल ने खोली पोल 10 सितंबर को मुंबई में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ था. इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. इस लिस्ट में सारा अली खान, कार्तिक अर्यान और भाग्यश्री जैसे सितारों ने अवॉर्ड्स नाइट्स की शान बढ़ा दी .अवॉर्ड्स नाइट में मनीष पॉल ने मूनवॉक को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है. मनीष पॉल स्टेज पर भाग्यश्री को बुलाते हैं. इसके बाद वहां बैठे लोगों को बताते हैं कि मूनवॉक का इजाद माइकल जैक्सन नहीं, बल्कि भाग्यश्री ने किया था.
मनीष पॉल कहते हैं कि सबको पता है कि मूनवॉक माइकल जैक्सन सर ने किया था. पर आपको बता दूं कि मूनवॉक का इजाद माइकल जैक्सन सर ने नहीं, बल्कि भाग्यश्री मैम ने किया था. इस दौरान पीछे से कोई कहता है कि सलमान खान के साथ. इतना कहने के बाद मनीष पॉल ने दिल पगला गाने पर मूनवॉक करके भी दिखाया. शो के होस्ट मनीष पॉल भाग्यश्री से कहते हैं कि आपने जो मूनवॉक किया उसके बाद माइकल जैक्सन सर ने उसे बहुत कॉपी किया. मनीष पॉल की इस मजेदार बातचीत को सुनकर भाग्यश्री भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.
भाग्यश्री के बेटे को मिला अवॉर्ड अवॉर्ड्स शो में भाग्यश्री अपने बेटे अभिमन्यु दसानी की ओर से पहुंची थीं. अभिमन्यु दसानी को मीनाक्षी सुंदरेश्वर में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये बेस्ट डेब्यू मेल अवॉर्ड दिया गया है. जिसे अभिमन्यु दसानी की भाग्यश्री ने रिसीव किया. इस दौरान भाग्यश्री ने ये भी बताया कि उन्होंने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गैंग्स ऑफ वासेपुर, ये काली काली आंखें और दिल्ली क्राइम का लुत्फ उठाया.
भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में सलमान खान संग उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई. वहीं अब वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. अच्छा अब ये बता दीजिये कि मूनवॉक की हिस्ट्री जानकर कैसा लगा.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.