Met Gala 2024: फूल-तितलियों से सजा है ईशा अंबानी का साड़ी गाउन, बनने में लगे 10 हजार घंटे
AajTak
Met Gala 2024: मेट गाला 2024 में ईशा अंबानी ने अपने गॉर्जियस लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है. इवेंट में वो गोल्डन शिमरी साड़ी गाउन में नजर आईं, जिसे बनाने में 10 हजार से ज्यादा घंटे लगे. गाउन को फूलों, तितलियों और ड्रेगनफ्लाई से सजाया गया. ईशा के लुक पर हर किसी की निगाहें अटक गईं.
Met Gala 2024: मेट गाला 2024 में अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी ने अपने स्टनिंग लुक से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया. इस प्रेस्टीजियस इवेंट में ईशा अंबानी फेमस फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा के गोल्डन शिमरी टाइमलेस साड़ी गाउन में नजर आईं. उनके लुक को स्टाइलिस्ट Anaita Shroff Adajania ने स्टाइल किया. मेट गाला में ईशा अंबानी के गॉर्जियस लुक पर फैंस दिल हार बैठे हैं.
सुपर स्टनिंग है ईशा अंबानी का लुक
ईशा अंबानी के साड़ी गाउन को खासतौर पर मेट गाला 2024 की थीम ‘The Garden of Time’ के लिए तैयार किया गया. उनकी खूबसूरत ड्रेस बहुत शानदार तरीके से इवेंट की थीम को कॉम्प्लिमेंट कर रही है, क्योंकि थीम को ध्यान में रखकर ईशा अंबानी के लिए इस कस्टम लुक में नेचर और लाइफसाइकिल को शामिल किया है. ईशा अंबानी के गोल्डन शिमरी गाउन में लॉन्ग ट्रेन अटैच्ड है, जिसपर मल्टीकलर का हैवी फ्लोरल पैच वर्क हुआ है, जो उनकी ड्रेस की ड्रीमी टच दे रहा है.
ईशा अंबानी के गॉर्जियस इंडोवेस्टर्न साड़ी गाउन के साथ उनकी जूलरी भी कमाल की है. उन्होंने गॉर्जियस गाउन संग चोकर स्टाइल नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स टीमअप किए. ग्लोइंग मेकअप में ईशा सुपर स्टनिंग लगीं. ईशा के फ्लोरल डिजाइन हाथ-फूल उनके लुक में चार्म एड कर रहे हैं. जितनी खूबसूरत ईशानी की ड्रेस है, उतनी ही दिलकश उनकी जूलरी भी है.
फूल-तितलियों से सजा है ईशा अंबानी का गाउन
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.