Met Gala 2022: खाने में नहीं मिलेगा प्याज-लहसुन, स्मोक करना गैर-कानूनी, मेट गाला के इन 5 नियमों की अनदेखी पड़ सकती है भारी
AajTak
इवेंट में गेस्ट्स के लिए कॉकटेल और फॉर्मल डिनर का आयोजन किया जाता है. लेकिन खाने में प्याज और लहसुन की मनाही है ताकि मुंह से खराब गंध (Bad breath) ना आए. खाने में Bruschetta भी नहीं दिया जाता है ताकि खाना कपड़ों पर ना गिरे.
सबसे बड़े फैशन नाइट आउट के नाम से चर्चित Met Gala की शुरुआत हो चुकी है. इस साल न्यूयॉर्क में हो रहे मेट गाला 2022 की थीम 'In America: An Anthology of Fashion' है. मेट गाला 2022 को Vanessa Friedman, Regina King, Blake Lively, Ryan Reynolds, Lin-Manuel Miranda होस्ट करेंगे. उनका साथ देंगे Tom Ford, Adam Mosseri और Anna Wintour. हर साल मेट गाला में कुछ यूनिक फैशन डिजाइन्स देखने को मिलते हैं. पर इस फैशन इवेंट में सिर्फ ड्रेस थीम ही नहीं बल्कि कुछ और भी नियम होते हैं. आइए जानें मेट गाला के वो पांच नियम जो इवेंट में जरूरी है.
इन नियमों में उम्र सीमा से लेकर सेल्फी बैन तक शामिल है.
उम्र सीमा
मेट गाला ने उम्र सीमा नियम लागू किया है जिसमें 18 साल से कम उम्र के लोगों को इस इवेंट में हिस्सा लेने की मनाही है. इवेंट के एक प्रवक्ता ने यह कंफर्म करते हुए कहा कि उम्र सीमा का यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि यह फैशन इवेंट 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए सही नहीं है.
सेल्फी बैन
साल 2015 में इवेंट में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बैन की रिपोर्ट आई थी. यह नियम इसलिए बनाया गया क्योंकि इवेंट में आने वाले सेलिब्रिटीज काफी समय फोन में बिताते थे. बीते इवेंट में कई सेलेब्स ने इस नियम का उल्लंघन किया है. साल 2017 में काइली जेनर ने अपना बाथरूम सेल्फी लिया था, जिसके बाद इस नियम पर और भी सख्ती दिखाई गई है. इन्हीं बातों के मद्देनजर इस बार फोन फोटोग्राफी और सोशल मीडिया यूज की परमिशन नहीं है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.