
Mamata Banerjee ने केंद्र पर लगाया कोरोना टीका नहीं देने का आरोप, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से सच आया सामने
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कुल 52.90 लाख डोज दी गई है. राज्य सरकार ने इसमें से टीकाकरण अभियान के दौरान 30.89 लाख डोज इस्तेमाल किए है, जबकि 22.01 लाख कोरोना टीके के डोज अभी भी बचे हुए हैं.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर जरूरत के हिसाब से राज्य को कोरोना वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी के इस आरोप को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के आरोप के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कुल 52.90 लाख डोज दी गई है. राज्य सरकार ने इसमें से टीकाकरण अभियान के दौरान 30.89 लाख डोज इस्तेमाल किए है, जबकि 22.01 लाख कोरोना टीके के डोज अभी भी बचे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार यह आंकड़े 17 मार्च सुबह 8 बजे तक के हैं. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.More Related News