Lock Upp: जब फेवरेट डिजाइनर को देख अट्रैक्ट हुईं Saisha Shinde, गुजारी रात और फिर....
AajTak
सायशा शिंदे ने लॉक अप में अपना डार्क सीक्रेट रिवील किया. एलिमिनेशन से खुद को बचाने के लिए शो में सायशा ने बताया कि कैसे एक फेमस डिजाइनर को देखकर वो उनकी तरफ अट्रैक्ट हो गई थीं और बाद में जो हुआ वो बहुत शॉकिंग है...
कंगना रनौत का शो लॉक अप (Lock Upp) अपने फिनाले से सिर्फ हफ्ते भर दूर है. शो के आखिरी जजमेंट एपिसोड में कंगना की जेल की कैदी सायशा शिंदे (Saisha Shinde) ने अपना डार्क सीक्रेट रिवील किया. सायशा का सीक्रेट सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया.
सायशा ने लॉक अप में खोला गहरा राज
दरअसल, एलिमिनेशन से खुद को बचाने के लिए शो में सायशा ने बताया कि कैसे एक फेमस डिजाइनर को देखकर वो उनकी तरफ अट्रैक्ट हो गई थीं. लेकिन बाद में उन्हें उस डिजाइनर के बारे में हैरान कर देने वाला सच पता चला था.
सायशा ने लॉक अप में अपना सीक्रेट रिवील करते हुए कहा- ये एक ऐसा सीक्रेट है, जो मैं आज तक बाहर नहीं लाई. मेरे एक फेवरेट इंडियन डिजाइनर हैं. जब मैं उनसे मिली तो उन्हें देखकर मैं काफी अट्रैक्ट हो गई थी. मैंने उन्हें गले लगाया और हमारे बीच सेक्स हुआ. लेकिन बाद में मुझे पता चला कि उन्होंने करीब 7-8 लड़कों के साथ वैसा किया था.
Bhagyashree से Neetu Kapoor तक: वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने शादी के बाद करियर पर लगाया ब्रेक
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.