Koffee With Karan 7: करण जौहर का हॉलीवुड डेब्यू, आलिया भट्ट से बोले- मुझसे जलना मत
AajTak
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. करण जौहर कहते नजर आए कि मैं बहुत खुशनसीब महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाला हूं.
आ रहे हैं करण जौहर, सभी का फेवरेट शो 'कॉफी विद करण' लेकर. इस शो में इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलेब्स पर्सनल लाइफ के कुछ ऐसे राज खोलते हैं, जिनके बारे में आजतक कोई नहीं जान पाया है. दिल खोलकर अपनी बात रखते हैं. और इस बार का 'कॉफी विद करण' सीजन तो और खास होने वाला है, क्योंकि फिल्ममेकर और शो के होस्ट अपना 'हॉलीवुड डेब्यू' जो करने जा रहे हैं. शो के जरिए ही वह अपना डेब्यू करेंगे.
करण का हॉलीवुड डेब्यू करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. करण जौहर कहते नजर आए कि मैं बहुत खुशनसीब महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाला हूं. आलिया भट्ट, तुम मेरे से जलना मत. यूएसए में मेरे जितने भी फैन्स हैं, वह मेरा शो 'कॉफी विद करण 7' HULU पर देख सकते हैं. वह भी एक्स्क्लूसिवली. तो आप सभी से वहां मिलता हूं, टूडल्स. इस मजेदार वीडियो के साथ करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, "हॉलीवुड बुला रहा है, वह भी कुछ कॉफी के साथ."
हाल ही में करण जौहर ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया था, जिसमें फिल्ममेकर और शो के होस्ट हम सभी को यह दर्शा रहे थे कि वह अपने शो पर जब किसी सेलेब को बुलाते हैं तो उसके लिए उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं. शो पर सेलेब को शो पर लाना बहुत आसान काम नहीं होता है. फिर जब सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ की चीजें बताते हैं तो ट्रोल्स, मीम्स बनाकर हमपर निशाना साधते हैं.
'कॉफी विद करण' के छह सीजन काफी सक्सेसफुल रहे हैं. इस बार सातवां सीजन आने वाला है. शो के लिए करण जौहर ने तगड़ी फीस वसूल की है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर कॉफी विद करण के एक एपिसोड के लिए 1-2 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. हर सीजन में करण कम से कम 20 एपिसोड होस्ट करते हैं. ऐसे में अगर 'कॉफी विद करण' के सातवें सीजन में 20-22 एपिसोड होते हैं तो करण जौहर पूरे सीजन के करीब 40 करोड़ घर लेकर जाएंगे. हैना हैरान कर देने वाली करण जौहर की फीस?
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.