Kishore kumar death anniversary: कभी लता तो कभी रफी साहब ने किया इनकार, फिर सामने आया किशोर कुमार का वो हुनर
AajTak
अनगिनत रिकॉर्ड और अवॉर्ड से सम्मानित किशोर कुमार ने अपने जीवन में 110 से भी ज्यादा संगीतकारों के साथ 2678 गाने गाए हैं जिनमें से कुछ गानों के लिए उन्होंने खुद संगीत बनाया है. किशोर कुमार ने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा गाने आर.डी.बर्मन के साथ रिकॉर्ड किए हैं. उन्होंने कुल 563 गाने आर.डी.बर्मन के संगीत पर गाए हैं.
हमारे बाप-दादा अक्सर हमसे ये बात कहा करते हैं 'आज की पीढ़ी जो गाने सुनती है, ये भी कोई गाने हुए? अरे गाने तो हमारे जमाने में हुआ करते थे. मधुर संगीत, लिखे हुए बोल और सुर-ताल की समझ वाले गायक भला आज के समय में कहां देखने को मिलता है.' उनकी ये सब बातें हमारे दिल और दिमाग मैं बैठ जाती है. हम सोचते हैं कि जमाना बदल गया है, तो संगीत भी बदल गया है. नई तकनीक और ढंग से बनाया हुआ गाना आज की पीढ़ी को भाता है, लेकिन क्या सच में आज के समय के गानों की तुलना पुराने जमाने से करना ठीक है?
कितना भी कहा जाए लेकिन पुराने गानों के दौर की तुलना आज के समय से नहीं की जा सकती. उस दौर में कई ऐसे गायक पैदा हुए, जिन्होंने आज के समय के गायकों को कई मायनों में प्रेरित किया है. 'मोहम्मद रफी', 'मन्ना डे', 'मुकेश' 'लता मंगेशकर', 'आशा भोंसले', ये वो नाम हैं जिन्होंने उस सुनहरे दौर में अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. लोग आज भी इनके गाए हुए गानों के मुरीद हैं, लेकिन एक आवाज ऐसी थी जिसने हर प्रकार में लोगों का दिल जीता. वो आवाज थी किशोर कुमार की.
किशोर कुमार की खास बातें
किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुआ था. उनका असली नाम आभास कुमार गांगुली है. उनका जन्म एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वे कुल चार भाई-बहन थे जिसमें किशोर कुमार सबसे छोटे थे. उनके भाई अशोक कुमार एक अभिनेता भी थे जिन्होंने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया हुआ है. किशोर दा खुद भी किसी कलाकार से कम नहीं थे. गायकी के अलावा वो फिल्मों में अभिनय और संगीत भी बनाया करते थे. किशोर कुमार ने अपने जीवन में कुल चार शादियां की थी और उससे उनके दो बेटे अमित कुमार और सुमित कुमार हैं.
अनगिनत रिकॉर्ड और अवॉर्ड से सम्मानित किशोर कुमार ने अपने जीवन में 110 से भी ज्यादा संगीतकारों के साथ 2678 गाने गाए हैं जिनमें से कुछ गानों के लिए उन्होंने खुद संगीत बनाया है. किशोर कुमार ने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा गाने आर.डी.बर्मन के साथ रिकॉर्ड किए हैं. उन्होंने कुल 563 गाने आर.डी.बर्मन के संगीत पर गाए हैं. उन्होंने 40 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया हुआ है. उनकी फिल्में 'चलती का नाम गाड़ी', 'हाफ टिकट', 'पड़ोसन', 'नई दिल्ली' और भी बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिसे लोग आज भी दिल भरकर देखते हैं. उनकी कॉमेडी और चुलबुले किरदार लोगों को खूब पसंद आए.
13 अक्टूबर 1987, यानी आज ही के दिन किशोर कुमार ने अपनी अंतिम सांस ली थी. इसी तारीख को उनके बड़े भाई अशोक कुमार का भी जन्मदिन होता है. किशोर कुमार को उनके चाहने वाले बखूबी जानते हैं लेकिन आज की पीढ़ी उनकी फनकारी से वांछित है. किशोर कुमार से जुड़े ऐसे अनगिनत किस्से और कहानियां है जो आज की युवा को उनकी महानता के बारे में बतलाएगी लेकिन आज हम उनके कुछ किस्सों का जिक्र करेंगे जिसने हम सभी को बताया कि आखिर क्यों किशोर दा इतने महान थे.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.